ब्यावर, 13 जनवरी। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की चयनित 8 ग्राम पंचायतांे के 27 गांवों में जलसंग्रहण व जलसंरक्षण संबंधी जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया।
सहायक अभियन्ता जलग्रहण श्री शलभ टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आज जवाजा पंचायत समिति के चयनित 27 गांवों में आमजन को जलसंरक्षण व जलसंग्रहण के महत्व के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। इन रैलियों में बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षक, गणमान्य नागरिक एवं जलग्रहण विकास दल के सदस्यों ने भाग लिया। रैली में जल जागरूकता से संबंधित पोस्टर,बैनर एवं नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का विधिवत् शुभारम्भ 27 जनवरी 2016 से होगा। इस अभियान के प्रथम चरण में जवाजा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों के 27 गांवों का चयन कर विभिन्न विकास व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जल के संबंध में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत गांवों में नाडी निर्माण, तालाबांे-बावडि़यों का पुनरूद्धार, भूजल संग्रहण, वर्षा जल संग्रहण आदि से संबंधित कार्याें के माध्यम से गांवों को पेयजल व सिंचाई क ेजल हेतु आत्मनिर्भर बनाया जाना है।
जवाजा पंचायत समिति के चयनित गांवों में निकाली गई रैलियों में जलग्रहण विकास दल के सदस्य सर्वश्री शंकरलाल धाकड़, इफ्तार अली, श्रीमती एकता व प्रीति, कनिष्ठ अभियन्ता जलग्रहण सर्वश्री भागचंद उनदेलिया व अखिलेश पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी, शिक्षक एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर आमजन को जागरूक किया।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2016/01/IMG-20160113-WA0026.jpg)