प्रोडेक्सन वारंट पर चोरी के दो मुल्जिम गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना क्लॉक टावर मे प्रार्थी पीयषू पुत्र सुरेश पवार जाति सैन उम्र 26 साल निवासी 2018 के हजारी बाग पावर हाउस के सामने ब्यावर रोड अजमेर हाल 31/32 रिलाईन्स डिजिटल एक्सप्रेस मिनी बोम्बे इलेक्ट्रोनिक के पास माट्रिनल ब्रिज के पास क्लॉक टावर अजमेर मे एक रिपोर्ट पेश कि की हमार रिलाइन्स डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर जो कि माट्रिन्ल ब्रिज अजमेर के पास है हमने अपने स्टोर की ओडिट की तो चार मोबाईल कम पाये जिनको एक लडका व एक लडकी दिनांक 28.12.15 के बिच एक कस्टमर बन कर आये मोबाइल चोरी कर लिये जिस पर अभियोग क्रमांक 2/16 धारा 380 आई.सी मे दर्ज कर गोपाल राम उप.नि. द्वारा अनुसंधान शूरू किया गया । जिसके सी.सी टीवी फुटेज की सीडी एक पुरूष एक महीला की फोटो फोटो प्राप्त किये पुलिस स्टेशन सिविल लाईन मुरादाबाद यु.पी. मे गिरफतार किया गया जिन्होने ने अपना नावेद पुत्र सैयद व लडकी ने अपना नाम अर्चना उर्फ जैनब पत्नी नाबेद निवासी एम 291 सुन्दर नगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली होना बताया जिस पर उक्त दोनो मुलज्मिान अभियोग हाजा मे मतलुब होने के कारण दिनांक 05.01.16 को मान्नीय न्यायालय से प्रोडेक्सन वारंट प्राप्त कर माननीय सी.जे.एम के मार्फत अधीक्षक जिला केन्द्रीय कारागृह युपी को वारंट पेश किये जिनकी अनुपालना मे उक्त दोनो बन्दी माननीय न्यायालय मे आजे पेश हुये हुये जिनको दिनांक 12.01.16 को जरिये फर्द गिरफतार किया गया ।

प्रोडेक्सन वारंट पर नकबजनी का मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे जरिये प्राडेक्शन वारन्ट मु.नं. 10/16 धारा 457, 380 ता.हि. में मुल्जिम राहुल उर्फ नितिन मैसी पुत्र श्री कमल मैसी जाति – ईसाई उम्र- 24 साल निवासी – ईसाईयों का बाडिया हाल प्रभू की बगीया के सामने हाउसिंग बोर्ड ब्यावर को गिरफ्तार कर मुल्जिम से एक एल.सी.डी. 32 इंच, 02 गैस सलेण्डर एच.पी., एक शूट केश जिसमें बच्चों के कपडो को बरामद कर तफ्तीश पूर्ण की जा चुकी है एवं आज दिनांक 13.01.16 को श्रीमान एसीजेएम ब्यावर में पेश कर न्यायालय श्रीमान ने उक्त मुल्जिम के जे.सी. के आदेश फरमाये है।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते छः आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार जुआ सटटा की रोकथाम के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर मे श्री बुद्धाराम सउनि मय कानि रामनिवास मुकेश मय निजि वाहन के थाने से रवाना होकर कल्णीपुरा सरहद पहुचे जहॉ पर मुखबिर खाश ने की इत्तला पर हमराही जाप्ता के रामदेव मन्दिर कल्णीपुरा पहुचे तो तीन व्यक्ति ताश पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुऐ खेलते हुऐ पाये जिनको ज्यो का त्यो बैठे रहने की हिदायत कर जाप्ते की मदद से पकडा व नाम पता पूछा तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम नवीन कुमार पुत्र श्री प्रताप सिह 2.गजेन्द्र कुमार पुत्र श्री राम सिह 3.तीर्थराज पुत्र श्री प्रेम सिह निवासी गण श्ंाकर नगर नगरा अजमेर का होना बताया तीनो व्यक्तियो को चैक किया तो तीनो व्यक्तियो के पास जुआ व दाव कुल रकम 600 रूपये व 52 पत्ती ताश मिले व उक्त तीनो व्यक्तियो द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना अपराध धारा 13 आरपीजीओ की हद मे आना पाया जाने पर तीनो व्यक्तियो को अदमअदख्याल जमानत गिरफतार किया जाकर प्रकरण सख्या 24/16 धारा उपरोक्त मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस थाना गंज मे संजय नगर चौराहा पर जुआ खलते हुए . पवन कष्यप पुत्र चन्द्रषेखर जाति कहार उम्र 25 साल नि. संजयनगर चौराहा बडी नागफणी थाना गंज अजमेर 2. राज कष्यप पुत्र श्री चन्द्रषेखर जाति कहार उम्र 26 साल नि. संजयनगर चौराहा बडी नागफणी थाना गंज अजमेर 3. दयाल पुत्र रामकरण जाति गुर्जर उम्र 24 साल नि. प्रिंस हिल कॉलोनी बडी नागफणी थाना गंज अजमेर को मय जुआ रकम 2600 रूपये मय ताषपत्ती के गिरफ्तार कर मु.न.16/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया।

शांतिभंग के आरोप में 3 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज, अजमेर पर गत 24 घण्टों में शांतिभंग के आरोप में 1. बाबू लाल पुत्र श्यामलाल जाति हरीजन उम्र 23 साल नि. झूलेलाल मन्दिर के सामने पुरानी बकरामण्डी देहलीगेट अजमेर 2. विजय सिंह पुत्र मेघ सिंह जाति रावत उम्र 35 साल नि. ग्राम हाथीखेडा थाना गंज अजमेर 3. पप्पू सिंह पुत्र श्री दूध सिंह जाति रावत उम्र 35 साल नि. ग्राम हाथीखेडा थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

पोक्सो एक्ट मे एक मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे प्रार्थीया ने उपस्थित थाना होकर बताया कि मैं व मेरे पति व दो लडकिया व एक लडके के साथ रहते है कल दिनांक 12.16.16 की रात के करीबन 7बजे मेरीे बच्ची के साथ मेरे पति ने छेडछाड की थी आदि रिपोर्ट पर मुकदमा न0 10/16 धारा 354 आईपीसी व 7,8 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर मन थानाधिकारी रमेन्द्र सिंह मशरूफ तफतीश हुआ। मुल्जिम की तलाश कर गिरफ्तार किया गया।

महिला से मारपीट करने वालों के विरूद्व मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे चन्द्रबरदाई नगर मे श्रीमति सुमन चौधरी के साथ राजकुमार व कैलाष द्वारा मारपीट करने पर प्रार्थीया श्रीमति सुमन चौधरी पत्नि श्री हिराराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी म0न0 131 ए चन्द्रबरदाई नगर थाना रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर मु0न0 13/16 धारा 341,323,34 भादस मे दर्ज किया गया ।

हत्या का प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध आरोपीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना पुष्कर में क्षेत्र में मर्ग नं0306/15 धारा 307 आईपीसी में आज महेन्द्र सिंह पुत्र भांगचन्द रावत उम्र 27 वर्ष निवासी गनाहेडा पुलिस थाना पुष्कर से गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, आदर्षनगर 2, अंराई 1, ब्यावर सिटी 7 , सावर 1, क्रिष्चयनगंज 2, रामगंज 1, सिविललाईन 1, मांगलियावास 1, किषनगढ 2,भिनाय 1,गेगल 1,गांधीनगर 1, कुल 21, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना, आदर्षनगर 3, सरवाड 2, , मदनगंज 4, गंज 7, क्रिष्चयनगंज 5, रामगंज 3, सिविललाईन 6, कोतवाली 3,गांधीनगर 2, श्रीनगर 2,कुल 37, 510 की कार्यवाही में थाना, सावर 3, जवाजा 3, मसुदा 1, किषनगढ 1, कुल 08 अन्य मे थाना, सरवाड 6, बान्दरसिंदरी 2, कुल 08 207 एमवी एक्ट मे थाना सावर 1, क्रिष्चयनगंज 1, रामगंज 1, कुल 03

षांति भंग मे 10, गिरफ्तार
थाना, अंराई 3, गंज 3, क्रिष्चयनगंज 1, सिविललाईन 1,रूपनगढ 2, कुल 10
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना,गांधीनगर 1, कुल 01
13 आरपीजीओ में थाना अलवरगेट 3, गंज 3, कुल 06
9/11 राज0 धुम्रपान प्रतिषेध अधिनियम में थाना गांधीनगर 1, कुल 01,
कोटपा एक्ट 2003 मे थाना ब्यावर सिटी 5,

पुलिस टीम द्वारा गुमषुदा श्रीमती शौभादेवी को किया दस्तयाब
पुलिस थाना रूपनगढ मे एम.पी.आर. 01/16 दिनांक 08.01.16 में श्रीमती शौभादेवी पुत्री श्री अमराराम पत्नी चेनाराम जाति जाट उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खाजपुरा थाना रूपनगढ जिला अजमेर को आज दिनांक 12.1.16़ को पुलिस टीम द्वारा कुचामन जिला नागौर से दस्तायब कर परिवारजन पिता अमराराम एवं माता शांति देवी निवासी खाजपुरा थाना रूपनगढ को सुपुर्द की गई।

error: Content is protected !!