जिले में जल के महत्व को लेकर जगायेंगे अलख
कठपुतली नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं कला जत्थों के माध्यम से करेंगे जल चेतना
अजमेर 13 जनवरी। जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की अलख जगाने एवं जल स्वावलम्बन योजना को जन लहर बनाकर कार्य संपादित करने के आह्वान के साथ ही बुधवार को जिला परिषद कार्यालय से तीन जनजाग्रति रथो को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेष कुमार चौहान ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। जनजाग्रति रथो के साथ कठपुतली एवं लोक कलाकारों के जत्थों को भी भेजा गया है। रथों के साथ जाने वाले लोक कलाकार प्रत्येक गांव में नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जल चेतना हेतु प्रेरित करेगे।
भूसंरक्षण एवं जलग्रहण विभाग के अधिक्षण अभियंता शरद गेमावत ने बताया कि जिले की सभी नो पंचायत समितियों की 42 ग्राम पंचायतों के 108 गांवों का चयन कर 300 कार्यो की चिन्हीकरण करते हुए जल संरक्षण एवं भूमिगत जलस्तर सुधार के कार्य आगामी 27 जनवरी से शुरू कर 30 जून तक पूर्ण किये जायेगें। इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जल के महत्व एवं सरक्षण करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जन जाग्रति रथों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक, कटपुतली मंचन एवं विडियों प्रजन्टेषन कार्यक्रमों द्वारा जाग्रति अभियान चलाया जायेगा। चयनित ग्राम पंचायतों के गांवों में लोक कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं सास्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी घुमकर जल संरक्षण के महत्व को समझाया जायेगा। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में कन्वर्जेन्स वाले भूजल विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जलसंसाधन विभाग, वन विभाग द्वारा जल संरक्षण करने एवं भूमि जलस्तर में वृद्धि करने के उपाय करते हुए 30 जून 2016 तक कार्य संपादित किये जायेगें।
रथों को रवानगी के समय जिला परिषद कार्यालय में जलस्वालम्बन चेतना हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें सीईओं राजेष कुमार चौहान, अधिक्षण अभियंता शरद गेमावत, महानरेगा अधिषाषी अभियंता एनके टाक, अधिषाषी अभियंता जलग्रहण जितेन्द्र मैनारिया, भूसंरक्षण विभाग अधिषाषी अभियंता डीडी गुप्ता, जलग्रहण विभाग अधिषाषी अभियंता आईसी खण्डेलवाल सहित जिला परिषद के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने हस्ताक्षर कर रथ को रवानगी दी।
विकास जादम
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर 9530300419, 9829357770
