पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1)तीर्थ नगरी पुष्कर में रही वो कटा की धूम दिनभर चली जमकर पतंगबाजी विदेशी प्रयटको ने उठाया पतंगबाजी का लुफ़्त ———–तीर्थ नगरी पुष्कर में आज मकर सक्रांति का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर कस्बे में पतंगबाजी की जमकर धूम रही पुरे दिन युवाओ की टोलिया छतो पर पतंगबाजी का आनंद ले रहे थे ।इस अवसर पर लोगो ने जमकर दान पूण्य किया तथा जगह जगह कस्बे में पौषबड़ा के प्रसाद का वितरण किया गया।रामधाम पर पाराशर कॉलोनी की तरफ से तो गणगौर घाट के बाहर कपड़ा बाजार सब्जी मण्डी अजमेर बस स्टैंड सहित कई जगह पौषबड़ा प्रसाद का आयोजन किया गया तथा श्रदालुगण सरोवर में स्नान कर दान पूण्य किया और गायों को चारा खिलाया।कस्बे में अलसुबह से युवाओ की टोलिया छतो पर चढ़ गई और डी जे की धुन पर डांस करते हुए पतंगबाजी की और वो कटा की गूंज दिनभर गूंजती रही।पालिकाध्यक्ष कमल पाठक पार्षद महेश पाराशर सहित कई जनप्रतिनिधि विदेशी प्रयटक बच्चे और महिलाओ ने भी पतंगबाजी का लुफ़्त उठाया।सबसे आश्चर्य की बात तो यह की हमेशा लोगो की चहल पहल से आबाद रहने वाली सड़के सुनसान नजर आई तो छते आबाद रही आकाश में सिर्फ पतंगे ही पतंगे नजर आ रही थी तो वही छोटे छोटे बच्चे पतंगे लूटने का अपना अलग ही आनंद ले रहे थे।अलसुबह से चली पतंगबाजी देर शाम तक चलती रही तथा रात्रि में युवाओ ने जमकर आतिशबाजी की और रंग बिरंगी रौशनी में डी जे की धुन पर डांस करते नजर आये।।

(2)पालिका अध्यक्ष ने बांटे होनहार बालिकाओ को लेपटॉप ——–राजकीय बालिका स्कूल में कक्षा दस और बारहवी में उत्कृष्ट अंको से उत्तीर्ण होने वाली 30 छात्राओ को पालिका अध्यक्ष कमल पाठक ने लैपटॉप वितरण किया।स्कूल में आज आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए होनहार बालिकाओ को लैपटॉप देने की योजना के तहत आज पालिका अध्यक्ष कमल पाठक उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत पार्षद महेश पाराशर गजेन्द्र बाकोलिया पवन राजगुरु अरुण वैष्णव ने बालिकाओ को लेपटॉप भेट किये।शाला प्रधान वीना गर्ग ने सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन कीर्ति जेन ने किया ।।

(3)कल राजकीय सीनियर स्कूल में प्रात 10 बजे पालिका अध्यक्ष होनहार छात्रो को लेपटॉप वितरण करेंगे ।।

अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!