अजमेर 14 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्ष्ता में गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण गुर्जर, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी तथा ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत उपस्थित थे। जनसुनवाई के प्रकरणों के त्वरित समाधान के अन्तर्गत जिला कलक्टर ने गोगुन्दा में सड़क की मरम्मत करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार डाली देवी के बाड़े को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को निर्देर्शित किया गया। इस दौरान प्राप्त 14 नए प्रकरणों को दर्ज कर निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को अग्रषित किए गए।
— और चन्दनदास मुस्करा उठा
फरियादियों के क्रम में जब चन्दनदास की बारी आई तो उसके सहयोगी ने प्रार्थना पत्रा से जुड़े कागज जन सुनवाई के पटल पर रख दिए। उपस्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने प्रकरण में प्रगति की रिपोर्ट के लिए अजमेर नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता से मांगी। श्री रलावता ने बताया कि प्रकरण की कार्यवाही की जाकर चन्दनदास को डेयरी बूथ लगाकर रोजगार प्राप्त करने के लिए हजारी बाग मोड़ से भगवानगंज जाने वाले रास्ते के अन्तिम छोर पर डेयरी बूथ के लिए जगह आंवटित कर दी। जन सुनवाई में ट्राईसाइकिल पर बैठे चन्दनदास को एकबारगी कुछ समझ में नहीं आया कुछ पल बाद उसको जब डेयरी बूथ के लिए स्थान आंवटन की खुशखबरी समझ में आई तो उसकी खुशी से झूमता चेहरा देखकर उपस्थित फरियादी और अधिकारी ताली बजाकर उसकी खुशी में शरीक हुए।
चन्दनदास पुत्रा चरणदास हजारी बाग में भगवानगंज पुलिस चैकी के सामने निवासरत है और परिवार का सहारा बनने के लिए स्थाई रोजगार की अभिलाषा में कलेक्ट्रेट में आया। आज जब जनसुनवाई के माध्यम से उसको जगह आंवटित हुई तो उसका मुस्कुराता चेहरा सबके जेहन में बस गया।
मकर सक्रांति को मिली खुशी
शिक्षा विभाग से सेवा निवृत आवत तोलानी को 1998 के पुर्नरक्षित वेतनमान के लिए लगभग 18 वर्ष लम्बा इंतजार करना पड़ा आज मकर संक्राति पर जनसुनवाई में सतर्कता के प्रकरणों में जब आवत तोलानी का नाम पुकारा गया और शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि तोलानी को उनके पुर्नरक्षित वेतनमान का भुगतान कर दिया गया है। पर अफसोस आवत तोलानी दुर्घटना के शिकार होने के कारण जनसुनवाई में उपस्थित नहीं हो सके। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सतर्कता सेक्सन के अशोक गोयल को तोलानी से बात करने को कहा उन्होंने बात कि तो तोलानी के खुशी के मारे शब्द नहीं निकल रहे थे। जिसे प्राप्त करने के लिए तोलानी ने अपने विभाग के हर दरवाजे को खटखटाया। सतर्कता ने आज देवदूत की तरह उनकी आशाओं को पूर्ण कर दिया।
कुसुम जी रकम से करवायगी कुल्हे का ईलाज
इसी प्रकार एकल महिला कुसुम शर्मा जो कि दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत हो गई थी। उनके 10 वर्ष के चयनित वेतनमान का एरियर सन् 2000 से नहीं मिल रहा था। सतर्कता में प्रकरण दर्ज होने पर शिक्षा विभाग के द्वारा इस पर कार्यवाही करते हुए आज बताया कि उनको एरियर का भुगतान कर दिया है। यह बात कुसुम शर्मा से फोन करके तस्दीक की गई तो उन्होंने बताया कि मकर संक्राति के अवसर पर उनकों प्राप्त हुई खुशी को वह अपने तक सीमित नहीं रख पा रही इस समय सबका मुंह मीठा करवाने के लिए मिठाई लेने बाजार गई हुई हूं। जब उनसे इस रकम के उपयोग के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया के उनका कुल्हा गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और आॅपरेशन करवाना पड़ा था। यह रकम उसके ईलाज में काम आएगी।