ब्यावर,14जनवरी। मानवाधिकार सुरक्षा समिति द्वारा आज राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में स्वाईन फ्लू से बचाव एवं जागरूकता से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया।
मानवाधिकार सुरक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय वर्मा ने बताया कि आमजन को स्वाईन फ्लू जैसे गंभीर रोग से बचाव व रोकथाम हेतु सतर्कता बरतने संबंधी जानकारी के पोस्टर का राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में विमोचन किया गया। उन्होंने बताया कि सर्दी के दिनों में स्वाईन फ्लू रोग से संक्रमित होने की सम्भावना बनी रहती है अतः जागरूक रहकर रोग से बचाव सम्भव है। इसी कारण स्वाईन फ्लू रोग से बचाव व जागरूकता के पोस्टर एडवोकेट राजकुमारी तंवर के सौजन्य से बनवाये गए हैं, इन पोस्टर्स को अमृतकौर चिकित्सालय, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, बस स्टेण्ड आदि सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एम.के.जैन, डाॅ.प्रमोद पोरवाल, डाॅ. राकेश मीणा, डाॅ.आर.पी.वर्मा, मानवाधिकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र भाटी, विमल चैहान, लक्ष्मणसिंह, विजय वर्मा, मदनलाल मेघवाल एवं प्रभात उपस्थित थे।
कामधेनु मेडिकल चिकित्सा वार्ड एवं गौ एम्बूलेन्स का उद्घाटन 15 को
ब्यावर,14 जनवरी। गौसेवा मण्डल ट्रस्ट परिवार द्वारा कामधेनु मेडिकल चिकित्सा वार्ड एवं गौ एम्बूलेन्स का उद्घाटन समारोह 15 जनवरी को प्रातः 8 बजे मसूदा रोड़ गौशाला ब्यावर में आयोजित किया जाएगा।
गौसेवा मण्डल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जैन ने बताया कि कामधेनु मेडिकल चिकित्सा वार्ड एवं गौ एम्बूलेन्स के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री चम्पालालजी महाराज होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक श्री शंकरसिंह रावत, महापौर अजमेर नगर निगम श्री धर्मेन्द्र गहलोत, प्रो. बी.पी.सारस्वत, नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चैहान एवं तहसीलदार श्री मदनलाल जीनगर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह से पूर्व गौशाला में 14 जनवरी सायं 7 बजे से भजन संध्या एवं 15 जनवरी को प्रातः 7 बजे हवन किया जाएगा। –00–
भामाशाह योजना: सीडिंग शिविर का आयोजन
वार्ड नं. 21,22,23 व 24 के लिए 18 जनवरी को शिविर
ब्यावर,14 जनवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत ब्यावर शहरी क्षेत्रा एवं जवाजा पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
नगर परिषद आयुक्त श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार ब्यावर शहर में गुरूवार 14 जनवरी को वार्ड संख्या-17,18,19 व 20 के लिए भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन हुआ। इसी क्रम में सोमवार 18 जनवरी को वार्ड संख्या-21,22,23 व 24 के लिए भामाशाह सीडिंग शिविर चांदमल मोदी पुस्तकालय में आयोजित होगा।
ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा व देलवाड़ा में शिविर का आयोजन
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा व देलवाड़ा में 14 व 15 जनवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासी आवश्यक दस्तावेज समेत उपस्थित होकर सीडिंग संबंधी कार्य में सहभागी बन रहे हैं।–00–
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान
कन्ट्रोल रूम स्थापित
ब्यावर, 13 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत ब्यावर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रा में दो चरणोें में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी जानी है। उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन व व्यवस्थाओं के लिए कन्ट्रोल की रूम की स्थापना की गई है।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा के डाॅ.सी.पी. कुमावत के अनुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 17 से 19 जनवरी एवं द्वितीय चरण में 21 से 23 फरवरी तक 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन व क्रियान्वयन हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसकी दूरभाष संख्या 01462-267007 है। कन्ट्रोल रूम द्वारा क्षेत्रा से सूचनाओं को संकलित कर उच्च अधिकारियों को भिजवाया जाएगा।
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के डाॅ.पी.एम. बोहरा ने बताया कि शहरी क्षेत्रा में पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल संचालन एवं व्यवस्थाओं हेतु भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसकी दूरभाष संख्या 01462-257322 है।