कामधेनु मेडिकल चिकित्सा वार्ड एवं गौ एम्बूलेन्स का समारोहपूर्वक उद्घाटन

गौसेवा मण्डल ट्रस्ट परिवार द्वारा आयोजित कामधेनु मेडिकल चिकित्सा वार्ड एवं गौ एम्बूलेन्स के लोकापर्ण समारोह में मंचासीन अतिथिगण।
गौसेवा मण्डल ट्रस्ट परिवार द्वारा आयोजित कामधेनु मेडिकल चिकित्सा वार्ड एवं गौ एम्बूलेन्स के लोकापर्ण समारोह में मंचासीन अतिथिगण।
ब्यावर,15 जनवरी। मसूदा रोड़ गौशाला ब्यावर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राजगढ़ भैरवधाम के श्री चम्पालाल महाराज ने कामधेनु गौसेवा चिकित्सा वार्ड एवं गौ एम्बूलेन्स का लोकार्पण किया।
गौसेवा मण्डल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जैन ने बताया कि लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री चम्पालाल महाराज ने कहा कि दान सबसे बड़ा पुण्य है और गौशालाओं में किया गया दान सर्वाेपरि है अतः गौशालाओं को दान कर पुण्य का लाभ उठाना चाहिए। विधायक श्री शंकरसिंह रावत ने कहा कि गौशाला को आदर्श गौशाला के रूप में विकसित करने हेतु हरसम्भव सहायता दी जाएगी। साथ ही ब्यावर गौशाला को आदर्श गौशाला का पुरस्कार 26 जनवरी जैसे महत्वपूर्ण समारोह में देने हेतु प्रस्ताव रखा जाएगा।
इस मौके पर हवन की पूर्णाहुति श्री चम्पालाल महाराज द्वारा की गई। गौसेवा संस्थान के मंत्राी श्री अर्पित कोठारी ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। समारोह में अजमेर नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, प्रो.बी.पी.सारस्वत, नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चैहान, प्रसन्न गणपति मंदिर के महन्त श्री फतेहगिरी, पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 15 जनवरी। एवीवीएनएल द्वारा 11 के.वी. हाउसिंग बोर्ड साकेतनगर एवं सेन्दड़ा रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण शनिवार 16 जनवरी को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता (सीएसडी-द्वितीय) नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण गायत्राीनगर लिंक रोड़, मंगलमिश्री काॅटनप्रेस, गणेशपुरा, तगारी फैक्ट्री, हाउसिंगबोर्ड शनिमहाराज का मंदिर, चैधरी काॅलोनी, सेक्टर 1 व 3, कटारिया काॅलोनी, चारभुजा काॅलोनी, तेजाजी का थान, जालिया रोड़, एयरटेल टाॅवर, विद्याभारती स्कूल, कंजर बस्ती, गजानन्द काॅलोनी, जालिया रोड़, सेन्दडा रोड़, मूलचन्द नगर, मोतीनगर, जाजोदिया नगर, पद्मावती काॅलोनी, चारभुजा काॅलोनी, सेठ सावरिया, मयूर काॅलोनी, शिवनाथ काॅलोनी, गीता नगर, मुकेश नगर, महावीर काॅलोनी एवं जवाहरलाल उद्योगपुरी आदि से संबंधित क्षेत्रा प्रभावित रहेंगे। –00–

error: Content is protected !!