एक लाख 780 रूपये मय ताश पत्ती के चार जुआरी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ व सटटा की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना अलवर गेट में की पालना मे दिनांक 14.1.2016 को चूनाराम आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त दक्षिण नगर अजमेर के निर्देशन मे तेजस्वनी गौतम आईपीएस प्रो0 मय जाप्ता रामनिवासी लीलाराम पुखराज कानि , भरत सिह चालक के मुताबिक इत्तला मुखबिर खाश के भजनगंज पहुचे जहॉ पर किशोर के मकान के बाहर चबूतरे पर चार व्यक्ति हारजीत का दाव लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुऐ पाये जाने पर 1. किशोर पुत्र ईश्वर राम जाति कोली उम्र 40 साल निवासी भजनगंज अजमेर 2.विक्की पुत्र बिजेश कुमार जाति पंजाबी उम्र 28 साल निवासी सब्जी मण्डी वाली गली रामगंज अजमेर 3.गौरव जैन पुत्र महेश चन्द्र जाति जैन उम्र 34 साल निवासी पालबीछला अजमेर 4.वासुदेव पुत्र सन्तुराल जाति सिंधी उम्र 51 साल निवासी झूलेलाल चौक आशागंज अजमेर द्वारा ताश पत्ती से जुआ खेलते हुऐ पाये जाने पर चारो अभियुक्तो का जाकर पकडा व उक्त चारो अभियुक्तो का उक्त कृत्य अपराध धारा 13 आरपीजीओ की हद मे आना पाये जाने पर उपरोक्त चारो अभिुक्तो को अदम अदख्याल जमानत गिरफतार किया गया जिनके कब्जे से 1,000780 अक्षरे एक लाख सात सौ अस्सी रूपये मय ताश पत्ती के जरिये फर्द जप्ती पृथक से जप्त किया गया।

गणतऩ्त्र दिवस 2016, आम जनता को सूचित किया संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पता चलने पर पुलिस को सुचना देवें
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के डॉ नितिनदीन ब्लग्गन के निर्देषानुसार चलाये गये वर्तमान में आंतकवादी गतिविधियों/बम विस्फोट की घटनाओं को मध्यनजर रखते हुये गणतऩ्त्र दिवस 2016, पर समस्त आम जनता को सूचित किया जाता है कि किसी भी लावारिस वस्तु/ब्रीफकेस इत्यादि को न छुयें, यदि ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में आपको जानकारी मिलती है तो निकटतम पुलिस थानें या पुलिस नियन्त्रण कक्ष अजमेर (0145-2629166, 2621349, 100, ) पर अविलम्ब सूचित करें।

अवैध डोडा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार
अवैध डोडा पोस्त का कुल वजन 81 किलोग्राम
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये अवैध मादक पदार्थेा की अवैध तस्करो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना मसुदा में थानाधिकारी जगदीष प्रसाद उ.नि.(प्रो.) पुलिस थाना मसूदा जिला सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ब्यावर के मौखिक निर्देषानुसार मु.न.13 /2016 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट मे अजमेर को मुखबीर खास से सूचना मिली कि एक पजेरो नं. आर.जे. 14 यू.ए. 2014 जिसका रंग ग्रे सफेद है। जिसमे दो व्यक्ति बैठे हुऐ है। जिनकी उम्र करीबन 25-30 साल है जो अपनी कार मे अवैध डोडा पोस्त चूरा भरकर लेकर आ रहे है जो अभी गुलाबपुरा व विजयनगर के आस पास चल रहा है जो जोधपुर जाऐगें। जिसको नाकाबंदी कर रूकवाया जाये तो भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त मिल सकता है देरी होने पर कार नं. आर.जे. 14 यू.ए. 2014 के निकलने की संभावना है। उक्त ईतला विष्वसनीय होने से धारा 42(2) एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत सूचना मुर्तिब कर जरिये जसराज के साथ सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ब्यावर के प्रेषित करने हेतू समय 11 ए.एम. पर रवाना किया जाकर समय 11.10 ए.एम. पर थानाधिकारी जगदीष प्रसाद उ.नि.(प्रो.) पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर मय जाप्ता छोटूलाल दिनेष कैलाष चंद रामगोपाल महेन्द्रसिंह लक्ष्मण मय जीप सरकारी चालक विकास कुमार न. 373 मय अनुसंधान बॉक्स के थाना मसूदा से रवाना होकर समय 11.30 पी.एम. पर विजयनगर ब्यावर रोड कानपुरा देदपुरा तिराये पर पहुंचा । जहां पर महेन्द्रसिंह को कार्यवाही हेतू स्वतंत्र गवाह लाने हेतू नोटिस दिया जाकर रवाना गया तथा थानाधिकारी मय जाप्ते के मुखबीर द्वारा बताये हुलिऐ की कार का इन्तजार किया गया। महेन्द्रसिंह वापस आकर अपने साथ दो व्यक्ति नौरतमल पुत्र नन्दलाल जाति ब्राहा्रण उम्र 28 साल निवासी रामगढ पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर व संगमसिंह पुत्र पांचूसिंह जाति रावत उम्र 46 निवासी जीवाणा पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर को लाकर मेरे समक्ष पेष किये । जिनको थानाधिकारी जगदीष प्रसाद उ.नि.प्रो. द्वारा मुखबीर खास की सूचना से अवगत कराया जाकर अवैध डोडा पोस्त की कार्यवाही हेतू स्वतंत्र गवाह बनने व कार्यवाही मे मौजूद रहने हेतू सहमति बाबत नोटिस दिया जाकर सहमति प्राप्त की गई तो गवाह नौरतमल पुत्र नन्दलाल जाति ब्राहा्रण उम्र 28 साल निवासी रामगढ पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर द्वारा समय 12 पी.एम पर स्वतंत्र गवाह बनने लिखित मे सहमति दी गई तथा गवाह संगमसिंह पुत्र पांचूसिंह जाति रावत उम्र 46 निवासी जीवाणा पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर द्वारा समय 12.10 पी.एम. पर स्वतंत्र गवाह बनने की लिखित मे सहमति दी गई। हर दौनो गवाहान से स्वैच्छा से अवैध डौडा पोस्त की कार्यवाही हेतू स्वतंत्र गवाह बनने की सहमति प्राप्त कर समय 12.15 पी.एम. पर विजयनगर ब्यावर रोड कानपुरा देदपुरा तिराहे पर मन थानाधिकारी मय जाप्ता जीप के नाकाबंदी की शुरू की गई । समय 12.25 पी.एम. पर मुखबीर के बताऐ अनुसार पजेरो कार नं. आर.जे. 14 यू.ए. 2014 विजयनगर रामगढ की तरफ से तेजी से आई । जिसको एक व्यक्ति उम्र करीबन 25 साल चला रहा था तथा दूसरा व्यक्ति खलासी साईड मे बैठा था जो अपनी कार को तेजी से चलाते हुऐ आये तथा मन थानाधिकारी मय जाप्ते की नाकाबंदी को तोडकर ग्राम देदपुरा की तरफ अपनी कार को भगाकर ले गये जिनका मन थानाधिकारी मय जाप्ता जीप व गवाहान के पीछा किया तो कार को हर दौनो व्यक्ति ग्राम कानपुरा गांव आगे सुनसान जंगल मे छोडकर भाग गये। जिनको थानाधिकारी मय जाप्ता व गवाहान के पीछा कर रोका गया तो कार चालक को पकड लिया तथा खलासी साईड मे बैठा व्यक्ति विलायती बबूलो व पहाडी क्षैत्र मे भागने मे सफल हो गया जिसका काफी पिछा भी किया गया तो पहाडी क्षैत्र व विलायती बबूलो का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा । कार चालक से अपना नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम मालाराम पुत्र हनुमानराम जाति विष्नोई उम्र 23 साल निवासी चैनपुरा कल्ला छीतर बैरा भौजासर पुलिस थाना भौजासर जिला जोधपुर होना बताया तथा अपने साथ कार में खलासी सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछा तो सुनील विष्नोई निवासी लोहावट पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर होना बताया तथा सुनील के मोबाईल नं.9166561086 होना बताया। मालाराम विष्नोई से अपनी पजेरो कार नं. आर.जे. 14 यू.ए. 2014 मे भरे सामान के बारे मे पुछा गया तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया तथा घबराने लगा । जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता व गवाहान व मालाराम विष्नोई के समक्ष कार को चैक किया तो कार के आगे पीछे आर.जे. 14 यू.ए. 2014 की नम्बर प्लेट लगी हुई है कार को चैक किया तो कार में दो नम्बर प्लेट एम.एच.46 एन 9390 की मिली तथा कार के चैचिस नं. ड।703ट46ॅठश्र007837 ईंजन नं. भ्छ0641 है तथा कार पैजेरो के साईड व पीछे वाले शीषो पर सफेद रंग की फिल्म चढी हुई है तथा कार में पीछे वाली सीटों पर पांच प्लास्टिक के कटटे पडे हुऐ । जिनके मुंह सुंतली से बंधे हुऐ है। जिनको मन थानाधिकारी द्वारा गवाहन व आरोपी मालाराम विष्नोई के समक्ष सुंतली खोलकर चैक किया तो पांचो कटटों मे अफीम डोडा पोस्त चुरा भरा हुआ मिला । जिनको मन थानाधिकारी व गवाहान द्वारा चखा तथा पूर्व अनुभव के आधार डोडा पोस्त चूरा होना पाया तथा आरोपी मालाराम विष्नोई द्वारा भी उक्त पांचों कटटो मे डोडा पोस्त चूरा भरा होना बताया। मालाराम विष्नोई से कार मे भरे हुऐ पांचो कटटो मे भरे डोडा पोस्त चूरा के बारे पुछा गया तो स्वंय तथा सुनील विष्नोई द्वारा सामलाती खरीद कर लाना बताया। मालाराम विष्नोई को अपने कब्जे में डोडा पोस्त रखने व कार मे परिवहन करने का लाईसेंस व परमीट मांगा तो नही होना बताया। इस प्रकार मालाराम विष्नोई व सुनील विष्नोई का उक्त कृत्य अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट की हद मे पहुचने पर उक्त अवैध डोडा पोस्त को तोलने हेतू इलेक्ट्रोनिक कांटा बाट लाने हेतू कैलाषचंद को नोटिस दिया जाकर समय 1.15 पी.एम. पर रवाना किया । कैलाषचंद ने इलेक्ट्रेानिक कांटा लाकर थानाधिकारी जगदीष प्रसाद उ.नि.प्रो. को पेष किया जिससे मन थानाधिकारी जगदीष प्रसाद उ.नि.प्रो. द्वारा रूबरू मौताबिरान व हमराही जाप्ते व आरोपी मालाराम विष्नोई के समक्ष कार में मिले अवैध डोडा पोस्त से भरे पांचों कटटो को कार से नीचे उतारकर तोल किया गया तो क्रमषः पहले कटटे का वजन किया गया तो कटटे सहित कुल वजन 15.100 किलोग्राम होना पाया गया जिस पर मार्का ए-1 अंकित किया गया । दूसरे कटटे का वजन किया तो कटटे सहित कुल वजन 14.900 किलोग्राम होना पाया गया जिस पर मार्का ए-2 अंकित किया गया। तीसरे कटटे का वजन किया तो कटटे सहित कुल वजन 16.500 किलोग्राम होना पाया गया जिस पर मार्का ए-3 अंकित किया गया। चौथे कटटे का वजन किया तो कटटे सहित कुल वजन 15.300 किलोग्राम होना पाया गया। जिस पर मार्का ए-4 अंकित किया गया। पांचवे कटटे का वजन किया तो कटटे सहित कुल वजन 19.200 किलोग्राम होना पाया गया जिस पर मार्का ए-5 अंकित किया गया। इस प्रकार मार्का ए-1 से ए-5 मे भरे अवैध डोडा पोस्त का कुल वजन 81 किलोग्राम हुआ। कार मे मिली दो नम्बर प्लेट एम.एच.46 एन 9390 को प्रथक से जरिये फर्द जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपियान द्वारा अवैध डोडा पोस्त परिवहन मे काम मे ली गई कार पजैरो नं. आर.जे.14 यू.ए. 2014 तथा कार मे मिले कार के कागजतो को प्रथक से जरिये फर्द जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। मालाराम पुत्र हनुमानराम जाति विष्नोई उम्र 23 साल निवासी चैनपुरा कल्ला छीतर बैरा भौजासर पुलिस थाना भौजासर जिला जोधपुर को अन्तर्गत धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट में जरिये फर्द प्रथक से गिरफतार किया गय सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ब्यावर के मौखिक निर्देषानुसार मु.न.13 /2016 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट मे कायम कर तफतीष ाबूलाल उ.नि.पुलिस थाना ब्यवार सिटी के जिम्मे की गई।

एक गिरफ्तार वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना गंज में दिनांक 14.01.16 को न्यायालय से प्राप्त वारण्ट में वांछित विजयसिंह पुत्र मेघसिंह जाति रावत उम्र 35 साल नि. तलाई हाथीखेडा फायसागर रोड अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर वारण्ट तामील किया गया।

शांतिभंग के आरोप में 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. रामदेव पुत्र रूपा जाति रावत उम्र 50 साल निवासी रेल की डांग खरेखडी, अजमेर 2. सम्पत पुत्र रूपा जाति रावत उम्र 32 साल निवासी रेल की डांग गंाव खरेखडी अजमेर 3. दिनेश सिंह रावत पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति रावत उम्र 19 साल निवासी ग्राम खरेखडी अजमेर 4. शैतानसिंह पुत्र शेरसिंह जाति रावत उम्र 38 साल नि. ग्राम बोराज थाना गंज अजमेर 5. टृप्पा पत्नी आसिफ जाति बंगाली उम्र 28 साल नि. हावडा षिवपुरी कोलकता पष्चिम बंगाल हाल खाना बदोष को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

अवैध डोडापोस्त का मुलजिम 4 दिन के पी.सी. रिमाण्ड पर
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये अवैध मादक पदार्थेा की अवैध तस्करो की धरपकड अभियान के तहत अवैध डोडापोस्त का मुलजिम 4 दिन के पी.सी. रिमाण्ड पर :-थाना के प्रकरण संख्या 11/2016 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दिनांक 14.1.2016 को बिना लाईसेन्स व परमिट के 40 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त रखने पर गिरफतारष्षुदा मुलजिम राजेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह जाति रावत उम्र 22 साल निवासी रामपुरा (लामाना) थाना मांगलियावास जिला अजमेर को अग्रिम अनुसंधान हेतु आज दिनांक 15.1.2016 को 4 दिन के पी.सी. रिमाण्ड पर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,आदर्षनगर 2,गंज 3,गंेगल 4, सिविल लाईन 1,ब्यावर सिटी 1,क्लाक टावर 5,रूपनगढ 1,जवाजा 1,केकडी 1,किषनगढ 1,रामगंज 7,नसीराबाद सिटी 1,गांधीनगर 1,कुल,29, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना,,विजयनगर 3,गंज 6, सिविल लाईन 4, ब्यावर सिटी 4, क्लाक टावर 5,रामगंज 7,मांगलियावास 3,गांधीनगर 1,श्रीनगर 4,कुल 36 510 की कार्यवाही में थाना,मसुदा 1,गेगल 4,सावर 2,अरांई 2,रूपनगढ 1,जवाजा 4,किषनगढ 1,मांगलियावास 2,कुल 17 अन्य मे थाना,बान्दरसिदंरी 1,किषनगढ 1,नसीराबाद सिटी 1, कुल 03 207 एमवी एक्ट मे थाना कुल

षांति भंग मे,18 गिरफ्तार
थाना गंज 5,जवाजा 2,किषनगढ 1,नसीराबाद सिटी 1,मांगलियावास 2,ब्यावर सदर 7,कुल 18
13 आरपीजीओ में थाना अलवर गेट 4, कुल 04
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट में थाना नसीराबाद सिटी 4, कुल 04
8/13 एनडीपीएस एक्ट में थाना मसुदा 1, कुल 01

error: Content is protected !!