रविवार को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की

pulse polioअजमेर जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत 17 जनवरी को बूथ पर और 18 ओर 19 जनवरी को घर घर जाकर 5 वर्ष तक की आयु के अनुमानित 4.60 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पोलियो खुराक पिलाने के लिए 2052 पोलियो बूथ स्थापित किये जा रहे हैं।
जिले के पांच वर्ष की आयु के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जाना सुनिश्चित करने के लिये निर्धारित कार्य योजना के अनुरूप कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 6390 वेक्सिनेटर तथा पर्यवेक्षण के लिये कुल 976 पर्यवेक्षक तैनात किये जायेंगे।
पल्स पोलियों अभियान में घरों में जाकर पोलियो खुराक पिलाने के लिए 3298 टीमें गठित की गई है। इसके साथ ही 309 ट्रांजिट टीम एवं 100 मोबाईल टीमें भी बनाई गई है।
निर्धारित तिथि को पोलियो बूथ पर नहीं आ पाने वाले बच्चों के लिए अगले दो दिनों तक घर-घर जाकर पोलियो खुराक पिलाने की व्यवस्था की गयी है।
प्रदेश में पोलियो का अंतिम रोगी 2009 में भरतपुर एवं दौसा जिले में पाये गए थे, लेकिन पडौसी देश पाकिस्तान में 51 रोगी पाये जाने को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पल्स पोलियो अभियान की प्रभावी माॅनिटरिंग की जा रही हे और सभी जनप्रतिनिघियों को कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है ।
डॉ. रामलाल चौधरी
जिला प्रजनन शिशु स्वास्थ्य अधिकारी
अजमेर ।

error: Content is protected !!