प्रो. देवनानी शरीक हुए गुरू गोविन्द सिंह प्रकाश उत्सव में

PROAJM Photo (1) Dt. 16 Jan 2016 (1)अजमेर 16 जनवरी । जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने शनिवार को गुरू गोविन्द सिंह के 349वें प्रकाश उत्सव के अजाद पार्क में आयोजित विशेष दीवान कार्यक्रम में गुरू ग्रन्थ साहिब को मत्था टेका। गुरू सिंह सभा प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें सरोपा भेंट किया गया। प्रो. देवनानी ने गुरू गोविन्द सिंह का जफरनामा सुना जिसे सूफी सन्त गुलाम हैदर कादरी के द्वारा प्रस्तुत किया गया था। इसमें गुरू गोविन्द सिंह के द्वारा धर्म की रक्षार्थ किए गए बलिदानों की विस्तार पूर्वक व्याख्या की गई। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!