देवनानी ने किया कलाम को समर्पित प्रदर्शनी का उद्घाटन

PROAJM Photo (3) Dt. 16 Jan 2016अजमेर 16 जनवरी । जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने शनिवार को फाॅयसागर रोड स्थित मैस्काॅट…द स्कूल में क्लास-ई सीज़न-2 प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी भारत के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित की गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी बच्चों के ज्ञानवर्द्धन एवं उनमें विज्ञान एवं संस्कृति के प्रति जागरूकता लाने में सहायक सिद्ध होगी। इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बच्चों के पसंदीदा हैरीपोटर के सातों उपन्यासों की सीक्वल पर बना हुआ प्रोजेक्ट था। जिसे देखकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी भी जीवंत हो उठी और सभी दर्शक हैरीपोटर के मैजिकल प्लेटफार्म में खो गए। हैरीपोटर की जादुई दुनिया में उड़ती हुई गोल्डन बाॅल और पंखों वाली चाबियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आधुनिक हाथियारों में बाय प्लेन माॅडल, फाइटर प्लेन के विशाल माॅडल ने दर्शकों को आश्चर्य मंे डाल दिया। इसी तरह हिन्दी प्रोजेक्ट में पहली बार महाभारत महाकाव्य को जीवन्त किया गया। एक ओर कुरूक्षेत्रा का युद्ध दर्शकों की आँखों के सामने था तो दूसरी ओर उपदेश देते हुए श्रीकृष्ण, सुंदर हस्तिनापुर, और इन्द्रप्रस्थ में महाभारत की नीवं सभी कुछ दर्शकों की आँखों के आगे जीवंत हो उठा। गणित प्रदर्शनी में आठ महारानियां और मेंढ़क की छलांग आदि पहेलियोें ने जहाँ दर्शको को उलझाए रखा, वहीं इन्फीन्टिव वेल, ज्यामिट्रिकल विण्डों आदि ने दर्शकों की गणित के प्रति रूचि उत्पन्न की। इतिहास के मध्यकालीन किले और आयुधों के माॅडल और उनकी कार्यप्रणाली ने दर्शको को आश्चर्य में डाल दिया। मध्यकालीन अस्त्रा-शस्त्रों के माॅडल भी आकर्षण का केन्द्र रहे।
बच्चों का सामान्य ज्ञान बढ़ानें के लिए बनाई गई विश्व की सात सबसे ऊँची इमारतों के माॅडल ने दर्शकों की खूब तारीफें बटोरी। वर्तमान में कम्प्यूटर के महत्व को समझते हुए उसकी नेटवर्किंग की कार्यप्रणाली को दर्शाने वाले माॅडल, एटीएम की कार्यप्रणाली दर्शाने वाले माॅडल ने दर्शकों का ज्ञानवर्धन किया। अब तक एटीएम का प्रयोग करने वाले दर्शको ने जाना एटीएम किस प्रकार कार्य करता है। साइन्स में ब्रिदिंग आॅरग्न्स, रिब केज, आई माॅडल आदि ने दर्शकों को शारीरिक आंतरिक अंगोें की यात्रा करवाई। साइन्स के वर्किंग प्रोजेक्ट में एलइडी का प्रयोग कर बनाए गए हाइड्रो-इलेक्ट्रिसिटी पाॅवर प्लाण्ट, बर्जर अलार्म आदि ने भी दर्शको को ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा देने और उनके हाथों के हुनर को तराशते हुए आर्ट और क्राॅफ्ट में बच्चों ने एक से एक खूबसूरत फाउन्टेन, लकड़ी पर बनी हुई पेंटिंग्स, व्हिंग चेन और पेपरमेशी की पेंन्टिंग आदि प्रदर्शित की।
इसमें प्री-प्राइमेरी ने सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए लाइटों के माॅडल, यातायात के साधन और नियम को समझाने वाले, स्मार्ट सिटी का माॅडल बनाया। एक ओर समुद्री जीवों की जानकारी बढ़ानें के लिए एक्वेरियम बनाया गया। तो दूसरी ओर जंगल में रहने वाले पशुओं का ज्ञान देने के लिए जंगल के दृश्य का माॅडल बनाया गया।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता की प्रशंसा की। अंत में विद्यालय चेयरमेन श्रीमान गुलाब मोतियानी जी ने विशिष्ट अतिथि, अन्य अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व स्कूल चेयरमैन गुलाब मोतियानी ने शिक्षा राज्य मंत्राी श्रीमान वासुदेव देवनानी को बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया। विद्यालय के डायरेक्टर श्रीमान मधुर मोतियानी ने अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।

error: Content is protected !!