मुख्य अतिथि श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ केन्द्रीय राज्यमंत्री
मुख्य वक्ता पदमश्री डॉ. मुजफ्फर हुसैन अध्यक्ष उर्दू अकादमी
संरक्षक कंवल प्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अध्यक्ष उर्दू अकादमी भारत सरकार पदमश्री डॉ. मुजफ्फर हुसैन, अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय संस्थान के संरक्षक श्री रामप्रसाद जी; अध्यक्ष श्री जे.पी. शर्मा; राष्ट्रीय महासचिव प्रो. आशुतोष पंत, सुदर्शन समूह के निदेशक श्री राकेश गुप्ता तथा पूर्व यू.आई.टी. चेयरमैन श्री धर्मेश जैन उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम में ‘संास्कृतिक प्रवाह’ पुस्तक का विमोचन पधारे हुए अतिथियों द्वारा किया जायेगा।
रविवार को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का सांय 4 बजे आगमन के साथ ही जयपुर रोड़ घूघरा गांव पर श्री मुन्सिफ अली खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत किया जायेगा। उसके बाद स्वामी कॉम्पलेक्स में कई संगठनों द्वारा स्वागत व प्रेसवार्ता का कार्यक्रम रहेगा, जवाहर रंगमंच पर मुख्य अतिथि के रूप में रहेगें। सांय 6ः30 बजे जयपुर के लिये प्रस्थान करेगें।
अध्यक्ष डॉ. एम.के. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आज स्वामी कॉम्पलेक्स में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कमल शर्मा जी की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गयी जिसमें विभिन्न समितियां गठित की गयी जिसमें मंच सज्जा राजेश शर्मा, डॉ. दीप सिंह, डॉ. महावीर प्रसाद, डॉ. संतकुमार, डॉ. जितेन्द्र कपूर, श्रीमती सीमा आखावत, उमेश गर्ग, शैलेन्द्र सतरावला। यातायात व सुरक्षा में सहसचिव मुन्सिफ अली खान, मुकेश खण्डेलवाल, अतीक खान, मेघ सिंह रावत, धनपत मेहता, तिलकराज। सत्कार व्यवस्था डॉ. सुभाष माहेश्वरी, डॉ. एम.एस. चौधरी, कुलदीप गहलोत, किशन माहेश्वरी, गिरधर गोपाल भण्डारी, पार्षद संतोष मौर्य, डॉ. असगर अली, करण सिंह, नरेन्द्र सिंह रावत आदि को व्यवस्थायें दी गयी है।
भारतीय संस्कृति समन्वय संस्थान के महासचिव पूजा शर्मा ने बताया कि संस्था में भारत के विगत हजार वर्ष के पराधीनता के कालखण्ड में हुई सामाजिक उथल-पुथल के कारण हमसे बिछुड़े भाई-बहनों को पुनः अपनी जड़ों से जोड़ने अर्थात घर वापसी के प्रयास हेतु धर्म जागरण समन्वय विभाग के मार्गदर्शन में चल रहे समर्पित, अध्यनरत व अभिनव शोध उपक्रम अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय संस्थान के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय आख्यान में पधारने की अपील की है।
कंवल प्रकाश
मो. 9829070059