अजमेर, 16 जनवरी । ख्वाजा सैयद मोहम्मद हनीफ मियां चिश्ती का 63 वां उर्स 17 जनवरी को मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने बताया कि ख्वाजा मोहम्मद हनीफ मियां का 63 वां उर्स रविवार को आहता-ए-नूर दरगाह शरीफ में मनाया जायेगा। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरान से की जायेगी। नात-ए-पाक का नजराना पेश किया जायेगा। मनकबत के नजराने पेश किये जायेंगे। दरगाह के शाही कव्वाल व अन्य कव्वाल ख्वाजा साहब व हनीफ मियां की शान में कव्वालियां पेश करेंगे। बाद फातिहा के मुल्क की खुशहाली व मौजूदा जायरीनों के लिए दुआ की जायेगी ज्ञातव्य है कि इन्हीं दिनों 16 जनवरी से 18 जनवरी तक हजरत ख्वाजा सैयद मोहम्मद हनीफ मियां चिश्ती की मजार पर हैदराबाद के मशहूर कब्रिस्तान खिते सालीन नामपल्ली में तीन दिवसीय उर्स बड़ी धूमधाम से हनीफ मियां के पोते हजरत साहबजादा सैयद मोहम्मद फजलूल मतीन मियां चिश्ती की सदारत में मनाया जायेगा। हजरत हनीफ मियां अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान हैदराबाद में थे उसी दौरान 105 वर्ष की आयु में उनका इन्तकाल हो गया था। निजाम हैदराबाद को हजरत से बड़ी धार्मिक श्रद्धा थी तो उन्होनें उनको हैदराबाद में ही दफन करने की इच्छा जाहिर की और निजाम ने अपनी सल्तनत में छूटी की घोषणा की।
(एस. एफ. हसन चिश्ती)
मो. 9414496884