फोन पर धमकी देकर पैसे ऐंठने वाला प्रोडक्षन वारन्ट पर गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना सरवाड मे प्रार्थी अक्षत जैन पुत्र दीपक जैन उम्र 20 साल निवासी महावीर नगर प्रथम पुलिस थाना महावीर नगर कोटा हाल अकाउन्टेन्ट मैनेजर टोल प्लाजा सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर ने एक रिपोर्ट कि आज दिनांक 16.06.2015 को मेरे मौबाईल नं. 8290085215 पर 9521372235 से फोन से फोन आया जिसने अपना नाम मौनू उर्फ सूर्यप्रतापसिंह निवासी पीपरोली बताया और कहा कि मुझे एक लाख रूपये देना वरना आज तुम्हारा टोल बन्द कर देना मै आ रहा हुं । यह धमकी मुझे दी । आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नं.154/15 धारा 384 भा.द.सं. मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया
मुल्जिम मौनू उर्फ सूर्यप्रतापसिंह जो कुख्यात अपराधी धनसिंह उर्फ धनसा की गैंग का सदस्य है। जो बाद वारदात से ही अपने मषकन से रूपोष है मुल्जिम की गिरफतारी हेतु 300/ रूपये का इनाम राषि की घोषणा श्रीमान एसपी साहब अजमेर से करवाई गई । मुल्जिम मोनू उर्फ सूर्यप्रताप सिह पुत्र श्री गोपाल सिह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी पीपरोली थाना भिनाय अजमेर को दिनंाक 15.01.2016 को माननीय न्यायालय श्रीमान एमजेएम सरवाड न्यायालय सरवाड के प्रोडक्षन वारन्ट की पालना मे केन्द्रीय कारागृह अजमेर से गिरफ्तार किया गया ।

गुमषुदगी दर्ज
पुलिस थाना अलवरगेट मे मनोज कुमार सोनी पुत्र अर्जुनलाल सोन निवासी पुराने मन्दिर के पीछे मेयो लिंक रोड अजमेर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि मेरी पुत्री पूजा सोनी उम्र 25 साल रंग गोरा कद 5.3 इंच दुबला पतला शरीर सूट व ओरेन्ज कलर का स्वेटर पहने हुऐ है गले मे चैन के अन्दर पैण्डिल ओम का पहना हुआ है तथा कान मे सोने के टोपस पहने हुयी है हाथ मे पुखराज मे सोने की अंगूठी पहने हुयी है जो की घर से बिना बताये दिनांक 7.1.16 को करीबन 6.30 पीएम पर ला पता हो गई तथा हमारे परिवार वालो के यहॉ पर काफी तलाश करी परन्तु कही पर भी नही मिली लगभग 7-8 दिन बीतने के बाद भी उसका पता नही लगा है श्रीमान से निवेदन है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश करवाने की कृपा करावे। आदि रिपोर्ट पर एमपीआर नम्बर 03/2016 दर्ज की गई ।

गणतऩ्त्र दिवस 2016, आम जनता को सूचित किया संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पता चलने पर पुलिस को सुचना देवें
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के डॉ नितिनदीन ब्लग्गन के निर्देषानुसार वर्तमान में आंतकवादी गतिविधियों/बम विस्फोट की घटनाओं को मध्यनजर रखते हुये गणतऩ्त्र दिवस 2016, पर समस्त आम जनता को सूचित किया जाता है कि किसी भी लावारिस वस्तु/ब्रीफकेस इत्यादि को न छुयें, यदि ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में आपको जानकारी मिलती है तो निकटतम पुलिस थानें या पुलिस नियन्त्रण कक्ष अजमेर (0145-2629166, 2621349, 100, ) पर अविलम्ब सूचित करें।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, सावर 1, आदर्षनगर 4, जवाजा 2, मदनगंज 1, रूपनगढ 1, रामगंज 2, नसीराबाद सिटी 1, मांगलियावास 1, क्रिष्चयनगंज 1, सिविललाईन 2,गांधीनगर 1, कुल, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना, आदर्षनगर 5, ब्यावर सिटी 3, गंज 5, सरवाड 2, कोतवाली 2, मदनगंज 1, पुष्कर 2, रामगंज 1, केकडी 3, किषनगढ 2, क्रिष्चयनगंज 5, सिविललाईन 3, गांधीनगर 2, कुल 510 की कार्यवाही में थाना, सावर 4, मसुदा 2, जवाजा 3, बोराडा 5, मांगलियावास 2, कुल अन्य मे थाना, सावर 4, बान्दरसिंदरी 2, कुल 207 एमवी एक्ट मे थाना सावर 1, रामगंज 2, क्रिष्चयनगंज 1, कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार
थाना आदर्षनगर 3, रामगंज 1, क्रिष्चयनगंज 1, कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट में थाना नसीराबाद सिटी 3, कुल
8/13 एनडीपीएस एक्ट में थाना कुल
9/11 राज0 धुम्रपान प्रतिषेध अधिनियम में थाना

error: Content is protected !!