सूरजपुरा, षंकर खारोल। कस्बे के ताजपुरा मार्ग के पास सूरसागर व नहर के मध्य स्थित विद्यालय खेल मैदान पर षुक्रवार को अतिक्रमण पर जेसीबी चली। सरपंच हंजा गुर्जर,जल उपभोक्ता सघ ताजसरोवर अरनिया अध्यक्ष रामकरण गुर्जर, वार्ड पंच षिमला खारोल ने समझाइस कर अतिक्रमण जेसीबी से हटाया। विलायती बबूल को हटाकर खेल प्रांगण की साफ सफाई की।अस्थाई अतिक्रमण गोबर की थापडियो, चारा, लकडियो को अतिक्रमियो ने स्वेच्छा हटाकर सहयोग प्रदान किया। इस दौरान सरपंच हंजा गुर्जर,अध्यक्ष रामकरण गुर्जर,ग्रामसेवक पदेन सचिव नरेन्द्र वैष्णव,एसएमसी अध्यक्ष रतन खारोल, भाजपा नेता सत्यनारायण खारोल,वार्डपंच षिमला खारोल,बिस्मिला बेगम,प्रध्यानाध्यापक पृथ्वीराजसिह राठौड,नोडल प्रभारी उत्तमचन्द चोटिया, षिक्षक गोपाल बैरवा, गिरधर सिह, रामस्वरूप कुम्हार,कैलाष वैष्णव, बन्ना खारोल, हेमराज माली, बन्ना माली, आदि मौजूद थे।
