अजमेर। भारतीय सिन्धु सभा अजमेर की ओर से 21 जनवरी आजादी के परवाने अमर षहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में देष भक्ति आधारित कार्यक्रम, विद्यार्थियों को जोडकर रैली अलग अलग मार्गों से डिग्गी चौक हेमू कालाणी मूर्ति पर पहुचंकर श्रृद्धासुमन अर्पित के देष भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगें। रैली के प्रभारी रमेष लख्याणी होगें। रैली मंे सन्त कवंरराम विद्यालय, हरिसुन्दर बालिका विद्यालय, स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के विद्यार्थी सम्मिलित होगें।
महानगर मंत्री महेष टेकचंदाणी ने बताया कि पूर्व संख्या 20 जनवरी को सांय 6 बजे से अजमेर सिन्धपुति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर दीपदान, जीवन परिचय के पम्पलेट का विमोचन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी, प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी द्वारा व हिंगलाज माता पूजा अर्चना की जायेगी। कार्यक्रम संयोजक श्री नारायण सोनी होगें।
अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी ने बताया कि षहीद हेमू कालाणी के बलिदान के साथ महान देषभक्त क्रांन्तिकारी रास बिहारी बॉस की पुण्यतिथि पर भी श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें।