प्राथमिक जांच के बाद सांवरलाल जाट स्वस्थ

sanwar lal jat 7अजमेर के सांसद और केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री सांवरलाल जाट प्राथमिक जांच के बाद स्वस्थ हो गए है। 16 जनवरी को नसीराबाद के निकट अचानक स्वास्थ्य खराब होने की वजह से जाट को तत्काल जयपुर के पिंक सिटी अस्पताल ले जाया गया था। जाट के स्वास्थ्य को देखते हुए नसीराबाद अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम भी जाट के साथ जयपुर गई थी। पिंक सिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने जाट के स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच की और रात को ही छुट्टी दे दी। 17 जनवरी को जाट ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लिया। जाट अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और सभी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक 17 जनवरी को जाट ने किशनगढ़ के भाजपा विधायक भागीरथ चौधरी के साथ केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के बोराड़ा गांव में किसान सम्मेलन को संबोधित किया।

(एस.पी. मित्तल) (17-01-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!