बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई

IMG-20160117-WA0032सूरजपुरा, शंकर खारोल। पल्स पोलियो अभियान के तहत कस्बे सहित आस पास के गावो मे पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को 0 से पाच साल के बच्चो को दो बंूद जिन्दगी की खुराक पिलाई । कस्बे मे चारभुजा मंदिर के पास बूथ पर आ्रनबाडी कार्यकर्ताषान्ति जेन, सहायिका सीमा देवी व प्रतापपुरा मे अंागनबाडी कार्यकर्ता रूकमा देवी खारोल,निर्मला देवी,वार्ड पंच मंगलाराम खारोल ने बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई। समीपवर्ती ग्राम मानपुरा मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे स्थित बूथ पर आरोग्य परियोजना ब्लॉक कोर्डिनेटर रणजीत केसावत ,प्रधानाध्यापक रघुवीर प्रसाद,मेल नर्स माजिद, षिक्षक ओमप्रकाष,के सहयोग से प्रथम दिवस मे ही अस्सी प्रतिषत बच्चो को दो बंूद जिन्दगी की खुराक पिलाई ।

18 जनवरी से इन्द्रपुरा में ऑपनबोर्ड किषोरी षिविर
अजमेर प्रौढ षिक्षण समिति द्वारा संचालित किषोर किषोरियो की विकास परियोजना के तत्वाधान मे इन्द्रपुरा मे ऑपन बोर्ड किषोरियो की एग्जाम तैयारी हेतु बीस दिवसीय आवासीय निषुल्क षिविर 18 जनवरी से समीपवर्ती ग्राम इन्द्रपुरा मे होगा।सतत षिक्षा प्रभारी रघुवीरप्रसाद मेघवंषी ने बताया कि इन्द्रपुरा मे 28 जनवरी से 6 फरवरी तक बीस दिवसीय ऑपन बोर्ड किषोरी षिविर लगेगा। षिविर मे दसवी व बारहवी की किषोरियो को ऑपन बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवायी जायेगी। इस दौरान भोजन, आवास ,षिक्षण निषुल्क दी जायेगाी।
18 जनवरी सोमवार को रामपाली मे भामाषाह षिविर
IMG-20160117-WA0043ग्राम पंचायत रामपाली रामपाली के अटल सेवा केन्द्र पर सोमवार 18 जनवरी को सीडिग केम्प लगाया जायेगा। ग्राम सचिव ने बताया कि कैम्प मे भामाषाह पोर्टल पर पेषन, मनरेगा व राषन र्काउ सीडिग का कार्य किया जायेगा। केम्प का सूरजपुरा,प्रतापपुरा, अजगरी,डौराई, बिलिया,गुन्दाली, चण्डाली, रामपाली के ग्रामीण लाभ उठा सकेगे।
प्रतापपुरा में षाकम्भरी मंदिर की नवयुवक मण्डल की साफ सफाई की
समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे 22 जनवरी से होने वाले षाकम्भरी प्रकाटय महोत्सव को लेकर रविवार को जय मॉषाकम्भरी नवयुवक मण्डल ने स्वच्छता का बीडा उठाते हुए मंदिर परिसर व आस पास की साफ सफाई की। मिडिया प्रभारी रामदेव खारोल ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष घीसालाल खारोल के नेतृत्व मे मंदिर परिसर व आस पास की सफाइ की। इस दौरान राजेष खारोल, लक्ष्मण खारोल, छोटू खारोल, प्रधान, संतोष, कालुराम ने सहायेग प्रदान किया।

error: Content is protected !!