(१) पुष्कर- अजमेर विकास प्राधिकरण की बेश कीमती जमीने भगवान् भरोसे
एडीए प्रशासन की निष्क्रियता से जमीनों पर हो रहे हैं अवैध कब्जे और निर्माण भूमाफियाओं और कुछ जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा सारा।
(२): पुष्कर पालिकाध्यक्ष ने की तत्पर कार्यवाही ———–+पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक ने आज तत्पर कार्यवाही करते हुए छोटे छोटे मासूम बच्चों को गंदगी से निजात दिलाई और स्कूल से हटवाया अतिक्रमण । अम्बेडकर कॉलोनी में स्थित स्कूल में कुछ लोगो ने अतिक्रमण करके कब्जा करना शुरू कर दिया तथा पास ही पहाड़ी से अवेध खनन करने और स्कुल के बाहर गन्दगी और सुअरो के आंतक की जानकारी मिलते ही पालिकाध्यक्ष ने तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सफाई निरीक्षक फतेहसिंह गौड़ को पालिका कर्मचारियों के साथ मोके पर भेजकर स्कुल के बाहर हो रखी गंदगी और स्कुल में कर रखे अतिक्रमण को तुरन्त प्रभाव से हटवाकर छोटे बच्चों को राहत प्रदान की।।
(३)पॉलीथिन से कोई समझोता नही -पालिकाध्यक्ष —-पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक ने आज पुष्कर के दुकानदारो को स्पष्ट शब्दों में कह दिया हे की पॉलीथिन से किसी भी प्रकार का समझोता नही किया जायेगा।आज नगर पालिका में कुछ दुकानदारो ने पालिका अध्यक्ष से पॉलीथिन के उपयोग करने की मांग की जिसे पालिका अध्यक्ष ने मांग को तुरन्त ठुकराते हुए कहा की पॉलीथिन का पुष्कर में कोई भी उपयोग नही करेगा तीर्थ नगरी को स्वच्छ सुंदर और मुकप्राणियो की रक्षा के लिए आप सभी पॉलीथिन का उपयोग बन्द कर इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करे।।
(४)पालिका ने ब्रह्मा मन्दिर से हटवाई पॉलीथिन की थैलियां -नगर पालिका ने आज ब्रह्मा मन्दिर के पास पॉलीथिन की थैलियो में बेच रहे प्रसाद को हटवाकर दुकानदारो को पाबन्द किया और भविष्य में पॉलीथिन का उपयोग नही करने के निर्देश दिए।।
(5)सड़क दुर्घटना में महिला कि दर्दनाक मोत -पुष्कर के पास रघुनाथ पूरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से गनहेडा निवासी धन्नासिंह रावत की पत्नी लालीदेवी उम्र 45 वर्ष की दर्दनाक मोत हो गई ।।
(6)ए डी ए बनी भूमाफियो के लिए मसीहा —-जी हा सुनकर आपको आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन हकीकत हे जिस ए डी ए के पास पुष्कर के फीडरों की मरम्मत और साफ सफाई के लिए बजट नही हो और भूमाफियो की सुविधाओ के लिए पांच पांच पुलिया बनाने के लिए बजट आ जाये तो आश्चर्य ही होगा ना आज प्रशासन और जनप्रतिनिधियो की मिलीभगत से पुष्कर फीडरों के दोनों तरफ प्रतिबन्ध के बावजूद बेधड़क निर्माण कार्य चल रहे हे जगह जगह लोगो ने फीडरों को तोड़कर अपना गेट निकाल लिए और अवेध निर्माण कर रहे हे तो वही दूसरी तरफ रही सही कसर ए डी ए पूरी करने में लग गया हे पुष्कर में भूमाफियो को बढ़ावा देने के लिए उनकी सुविधाओ के लिए अब ए डी ए इनके आने जाने की सुविधाओ के लिए जगह जगह फीडरों पर पुलिया बना रहा हे जबकि स्थिति इतनी विकट हो रखी हे की फीडर जगह जगह से टूट रखे हे और फीडरों में गन्दगी का साम्रज्य फेल रखा हे गत वर्ष ए डी ए को फीडरों की साफ सफाई और मरम्मत की लोगो ने मांग की तो बजट का रोना रो दिया जिसके चलते पुष्कर के कुछ जागरूक लोगो ने जनसहयोग से कार सेवा करके फीडरों की साफ सफाई की थी आज यही ए डी ए भूमाफियो को बढ़ावा देने के लिए लाखो रूपये की लागत की जगह जगह पुलिया बनाने में जुट गया जबकि इसकी कोई भी जरूरत नही वर्ष में मात्र पांच दस दिन बरसात आने से फीडर चलते हे बाकी दिन सूखे ही पड़े रहते हे फिर ए डी ए को जगह जगह पुलिया बनाने की क्या जरूरत पड़ गई। इसके लिए ए डी ए दोनों तरफ से फीडरों को भी जेसीबी मशीन से तोड़ रही हे।
(7)पुष्कर के विधायक को मिली लालबत्ती सुरेश सिंह रावत बने संसदीय सचिव पुष्कर में भाजपा कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर।।
(8)रामधाम ट्रष्ट ने आज पुष्कर सहित आस पास की सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले एक हजार बच्चों को कराया भोजन।।
(9)पुष्कर में मौसम ने ली करवट हल्की बूंदाबूंदी से ठंड़क बढ़ी।।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।