आमजन को जागरूक करें – आशीष गुप्ता

उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने ली विभागीय समीक्षा बैठक
IMG_20160118_114217ब्यावर, 18 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ वंचित वर्ग तक सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक है कि आमजन को सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का पूर्ण लाभ उठाने हेतु जागरूक किया जाए।
श्री गुप्ता आज डाक बंगला में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान, भामाशाह योजना, आरोग्य राजस्थान योजना जैसी लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा में किये जा रहे कार्य की रिपोर्ट लेते हुए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, भामाशाह सीडिंग शिविर एवं पल्स पोलियो कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश दिए। विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जिसके तहत शीघ्र ही ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा, बामनहेडा एवं मालातों की बेर को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त किया जा सकेगा। इसी क्रम में आसन, बनजारी, अतीतमण्ड एवं नून्द्रीमालदेव में भी शौचालय निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अभूतपूर्व कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि भामाशाह सीडिंग शिविर में आमजन की सहभागिता से सीडिंग संबंधी कार्य किया जा रहा है जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सकेगा। साथ ही उन्हांेने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जनजागरण रैलियों के आयोजन की जानकारी भी दी।
उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज़ प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की बात कहते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित नगर परिषद के 10, विकास अधिकारी के 24, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी के 4, पीएचईडी के 1 एवं रोड़वेज के 10 प्रकरणों की जानकारी देते हुए कहा कि जो प्रकरण 2 माह से अधिक समय से लम्बित हैं, उनका निस्तारण प्राथमिकता से करें। जिस पर अधिकारियों ने सहमति जताते हुए लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने की बात कही।
इस मौके पर श्री गुप्ता ने राष्टत्र्ªीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत ब्यावर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रा में पोलियो की खुराक पिलाने संबंधी कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली एवं अधिक से अधिक बच्चों को खुराक पिलाने की बात कही। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय मंे पल्स पोलियो कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. पी.एम. बोहरा ने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन रविवार 17 जनवरी को बूथ स्थापित कर पोलियो की खुराक पिलायी गई है, आगामी दो दिनों में सर्वे कर घर-घर जाकर दवा पिलायी जाएगी। जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने ब्यावर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रा की फाईनल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में देलवाड़ा रोड़ पर गंदे पानी की समस्या, चांग गेट से पांच बत्ती तक डिवाईडर मरम्मत कार्य, जय क्लिनिक से कंचन पैट्रोल पम्म तक सड़क मरम्मत, मसूदा रोड़ व विजयनगर रोड़ पर सड़क पर बहते पानी की समस्या का निस्तारण करने आदि के संबंध में नगर परिषद आयुक्त श्री मुरारी लाल वर्मा को निर्देश दिए। जिस पर उन्हांेने उक्त समस्याओं के निस्तारण की बात कही।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने अमृत योजना के तहत ब्यावर शहर में किये जाने वाले कार्याे की जानकारी लेते हुए शहर में सफाई व्यवस्था के लिए कचरा संग्रहण व निस्तारण की व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए। जिस पर आयुक्त नगरपरिषद श्री मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि ब्यावर के लिए अमृत योजना के तहत लगभग 154 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं जिससे सीवरेज एवं शहरी विकास से संबंधित कार्य किये जाने हैं। सीवरेज कार्य के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। शहरी क्षेत्रा में कचरा संग्र्रहण व निस्तारण हेतु उन्होंने नगरपरिषद के सेनेट्री इंसपेक्टर श्री हरिराम को व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिये।
बैठक में विकास अधिकारी श्री विजय सिंह रावत, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री विनोद मोलपरिया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!