विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा – रावत

ब्यावर में 48वें राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण प्रदर्शनी एवं जनसंख्या शिक्षा मेलेें का शुभारम्भ
IMG-20160118-WA0034ब्यावर, 18 जनवरी। विधायक श्री शंकरसिंह रावत ने कहा कि विद्यालय स्तर पर विभिन्न शैक्षिक, सहशैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद से संबंधित गतिविधियों से विद्यार्थियों में सहयोग की भावना प्रबल होती है एवं उनका सर्वांगीण विकास होता है।
श्री रावत आज राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में आयोजित 48वें राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित,पर्यावरण प्रदर्शनी एवं जनसंख्या शिक्षा मेले के उद्घाटन समारोह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय शिक्षा व सांस्कृतिक गतिविधियों के इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से विद्यार्थी व शिक्षक सम्मिलित हो रहे हैं, जिससे वे एक दूसरे की शैक्षिक, सांस्कृतिक जीवनशैली से परिचित होेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार एवं सरकारी विद्यालयांे में भी निजी विद्यालयों के समकक्ष एवं उनसे बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। सरकारी विद्यालयों मंे विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने एवं अभिभावकों का विश्वास स्थापित करने हेतु सम्मिलित प्रयासों की आवश्यकता है। जिसमें राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी तथा जनसंख्या शिक्षा मेला एक नया आयाम स्थापित करेगा। ब्यावर में पहली बार आयोजित इस महत्वपूर्ण आयोजन से विद्यार्थी व शिक्षक कई नवाचार से परिचित होकर सुखद अनुभूति के साथ लौटेंगे। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ आमजन तक पहुंचाने हेतु उन्हंे जागरूक करने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने राज्यस्तरीय आयोजन के लिए आयोजकों की प्रशंसा भी की।
नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चैहान ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उनमें टीम भावना के विकास में ऐसे आयोजन सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि इस शैक्षिक, सांस्कृतिक समागम में भाग ले रहे विद्यार्थियों व शिक्षकों को जीवन में नई उपलब्धियों को प्राप्त कर आगे बढ़ने प्रेरणा मिलेगी।
उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री सुरेश चन्द्र शर्मा ने विद्यालय में लाॅयन्स क्लब ब्यावर के द्वारा करवाये गए सभागार के जीर्णाेद्धार कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस राज्य स्तरीय शैक्षिक आयोजन से विद्यार्थियों के शैक्षिक जीवन का उन्नयन होगा। उन्होंनेे बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आदर्श विद्यालय स्थापित किये गए हैं साथ ही आधारभूत सुविधाओं व शैक्षिक स्तर में भी काफी सुधार किया गया है। विद्यालयों में संस्थाप्रधानों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की गई है एवं जिन स्थानों पर स्टाफ की कमी आदि कुछ कमियां हैं उन्हें सम्मिलित प्रयासों से दूर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने भामाशाहों द्वारा दिये गए सहयोग को विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए सदुपयोग की बात कही।
श्री सीमेन्ट लिमि. के श्री विनय सक्सैना ने कहा कि विद्यार्थियों में अपार सम्भावनाएं व कार्यकुशलता मौजूद है, उनमें समाहित इन गुणों को इस तरह के महत्वपूर्ण आयोजन मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आएं बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे एवं अन्य विद्यार्थियों से कुछ नया सीख उसका जीवन में उपयोग करेंगे। उन्होंने सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक-प्रथम श्री सुशील कुमार गहलोत एवं उप निदेशक एसआईईआरटी श्रीमती आशा माण्डावत ने सम्बोधित करते हुए आयोजन की सफलता हेतु पटेल विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश जिन्दल, विभिन्न समितियों के पदाधिकारी एवं शिक्षकों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि चार दिवसीय विभिन्न शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में शिक्षक व विद्यार्थी स्नेह एवं पारस्परिक सहयोग से भाग लेकर सहभागी बनें। मेला प्रभारी श्री रोहित जैन ने बताया कि इस चार दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेने के लिए अब तक लगभग 350 विद्यार्थी व शिक्षक आ चुके हैंे, इस आयोजन में 500 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। आयोेजन के तहत प्रतिदिन प्रदर्शनी, क्विज, सेमिनार, विज्ञान प्रादर्श प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता समेत विविध शैक्षिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इससे पूर्व सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। अतिथियों का साफा, माला एवं स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत व अभिन्नदन किया गया। स्वागत उद्बोधन प्रधानाचार्य श्री राजेश जिन्दल ने दिया। समारोह में बालिकाओं ने वन्देमातर्म गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अंत में आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुशील गहलोत ने प्रकट किया। संचालन श्रीमती वृतिका शर्मा व राजेन्द्र परिहार ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह से पूर्व विद्यालय के सभागार का जीर्णाेद्धार होने के बाद उसका लोकार्पण मुख्यअतिथि श्री शंकर सिंह रावत ने किया। उन्होंने इस अवसर पर सभागार का जीर्णाेद्धार करने में सहयोग देने के लिए भामाशाहों के प्रति आभार भी प्रकट किया।
इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आएं विद्यार्थी, शिक्षक,लाॅयन्स क्लब के अध्यक्ष श्री मधुसुदन व्यास व उनकी टीम , स्थानीय जन प्रतिनिधि, प्रबुद्ध जन एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!