ब्यावर, 18 जनवरी। एवीवीएनएल द्वारा 11 के.वी. हाउसिंग बोर्ड साकेतनगर एवं सेन्दड़ा रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण मंगलवार 19 जनवरी को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता (सीएसडी-द्वितीय) नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण गायत्राीनगर लिंक रोड़, मंगलमिश्री काॅटनप्रेस, गणेशपुरा, तगारी फैक्ट्री, हाउसिंगबोर्ड शनिमहाराज का मंदिर, चैधरी काॅलोनी, सेक्टर 1 व 3, कटारिया काॅलोनी, चारभुजा काॅलोनी, तेजाजी का थान, जालिया रोड़, एयरटेल टाॅवर, विद्याभारती स्कूल, कंजर बस्ती, गजानन्द काॅलोनी, जालिया रोड़, सेन्दडा रोड़, मूलचन्द नगर, मोतीनगर, जाजोदिया नगर, पद्मावती काॅलोनी, चारभुजा काॅलोनी, सेठ सावरिया, मयूर काॅलोनी, श्रीनाथ काॅलोनी, गीता नगर, मुकेश नगर, महावीर काॅलोनी एवं जवाहरलाल उद्योगपुरी आदि से सेंबंधित क्षेत्रा प्रभावित रहेंगे। –00–