अजमेर 19 जनवरी । पीसांगन पंचायत समिति के हनुवन्तपुरा, जेठाना, लामाना ग्राम में जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने मंगलवार को जनसुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान हनुवन्तपुरा से पीसांगन पढ़ने के लिए जाने वाली कक्षा सात की बालिका अमीषा रेगर ने ग्राम में राजकीय विद्यालय प्राथमिक स्तर से क्रमोन्नत कर उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर तक करने के लिए जिला कलक्टर को आग्रह किया। बालिका शिक्षा बढ़ावा देने के लिए उपस्थित ग्रामवासियों ने अपनी बालिकाओं को स्नात्तक स्तर तक पढ़ाकर शादी करने का संकल्प लिया। इसके लिए जिला कलक्टर ने स्नात्तक द्वितीय वर्ष की छात्रा कान्ता का उदाहरण सबके सामने रखा।
हनुवन्तुपुरा ग्राम की हथाई पर आयोजित जनसुनवाई में समस्त ग्रामवासियों ने हाथ उठाकर जनवरी माह में प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कर ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए इच्छाशक्ति से कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्कूल के लिए उचित स्थान पर भूमि आंवटन तथा एससी बस्ती में जलदाय विभाग के द्वारा सार्वजनिक नल लगाने के लिए जिला कलक्टर ने निर्देश दिए। हनुवन्तपुरा और प्रतापपुरा ग्रामों में मेड़बन्दी करके चरागाह विकसित करने के लिए भी निर्देश प्रदान किए। जनसुनवाई के दौरान स्थानीय सरपंच श्रीमती सीता गुर्जर भी उपस्थित थी।
इसी प्रकार जेठाना ग्राम में जनसुनवाई के दौरान मांगलियावास, जेठाना सड़क का मरम्मत कार्य पुनः करवाने के लिए निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने ग्रामवासियों का आवह्ान किया कि इज्जत और सम्मान की तुलना शौचालय निर्माण के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के साथ नहीं करें। इज्जत और सम्मान अनमोल हैं। जेठाना जनसुनवाई में स्थानीय सरपंच पन्नालाल गैणा वार्डपंच महावीर रेगर भी उपस्थित थे।
लामाना ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में अमरगढ़ में सार्वजनिक नल के 2 पोईन्ट बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच मांगुसिंह भी उपस्थित थें
जिला कलक्टर ने लामाना तथा जेठाना में जल कल गृह का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी जयप्रकाश, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री सुनील सिंघल उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने पीसांगन में की जनसुनवाई
अजमेर 19 जनवरी । जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने जन सुनवाई की। इसमें स्थानीय सरपंच श्री रामचन्द्र लाबा ने रोडवेज की बसे बढ़ाने तथा अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने पीसांगन तहसीलदार श्री ताराचन्द्र प्रजापति को अतिक्रमण हटाकर संबंधित के विरूद्ध केस दर्ज करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पीसांगन प्रधान श्री दिलीप पचार, उपखण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री सुनील सिंघल, स्वस्थ्य भारत मिशन के समन्वयक श्री वीरेन्द्र सिंह उपस्थित थे।