भामाशाह योजना: सीडिंग शिविर का आयोजन

वार्ड नं. 29,30,31 व 32 के लिए शिविर 20जनवरी को
beawar samacharब्यावर,19 जनवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत ब्यावर शहरी क्षेत्रा एवं जवाजा पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
नगर परिषद आयुक्त श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार ब्यावर शहर में कार्यक्रमानुसार मंगलवार 19 जनवरी को वार्ड संख्या-25,26,27व 28 के लिए भामाशाह सीडिंग शिविर चांदमल मोदी पुस्तकालय में आयोजित हुआ। इसी क्रम में वार्ड संख्या-29,30,31 व 32 के लिए बुधवार 20 जनवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर चांदमल मोदी पुस्तकालय में आयोजित होगा।
ग्राम पंचायत बामनहेडा व सुहावा में शिविर 20 व 21 जनवरी को
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत बनजारी व सरमालिया में 18 व 19 जनवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजित हुए। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बामनहेडा व सुहावा मंे 20 व 21 जनवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि भामाशाह सीडिंग शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासी आवश्यक दस्तावेज समेत उपस्थित होकर सीडिंग संबंधी कार्य में सहभागी बन रहे हैं। –00–
भामाशाह सृजन योजना के साक्षात्कार 20 जनवरी को
ब्यावर,19 जनवरी। भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे लिये जाएंगे।
जिला उद्योग अधिकारी श्री प्रवीण कुमार मेहरा ने बताया कि भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत 15 जनवरी 2016 तक प्राप्त आवेदन पत्रों के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कार्यालय परिसर में लिए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों ने 15 जनवरी तक आवेदन पत्रा जमा कराएं हैं वे अपने साथ आवेदन पत्रा में लगाये दस्तावेजों के मूल प्रमाण पत्रा लेकर निर्धारित तिथि 20 जनवरी को साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंगे। –00–
भामाशाह कार्ड का वितरण ई-मित्रा के माध्यम से होगा
ब्यावर, 19 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत भामाशह कार्ड का वितरण ई-मित्रा के माध्यम से किया जाएगा। शहरी क्षेत्रा के जिन नागरिकों के भामाशह कार्ड तैयार होकर आएंगे, उन्हें संबंधित क्षेत्रा के ई-मित्रा द्वारा एसएमएस द्वारा सूचित किया जाएगा। ई-मित्रा द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आमजन संबंधित क्षेत्रा के ई-मित्रा से अपना भामाशाह कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि भामाशाह कार्ड का वितरण उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से नहीं किया जा रहा है। –00–
27वां सड़क सुरक्षा सप्ताह (‘‘सड़क सुरक्षा – अमल का समय’’)
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विद्यालयों में व्याख्यान आयोजित
ब्यावर, 19 जनवरी। परिवहन विभाग द्वारा 18 से 24 जनवरी तक आयोजित 27वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (‘‘सड़क सुरक्षा – अमल का समय’’) के तहत आज विद्यालयों में व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई।
जिला परिवहन अधिकारी श्री टी.सी.मीणा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज राजकीय सनातन धर्म उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय जैन गुरूकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी व्याख्यान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। परिवहन विभाग के उप निरीक्षक श्री महेश कुमार पारीक ने विद्यार्थियों को बिना लाईसेन्स वाहन न चलाने, यातायात के नियमों की पालना करने, तीव्र गति से हाॅर्न न बजाने एवं तेज गति से वाहन न चलाने आदि की जानकारी देते हुए सुरक्षित रहने की बात कही। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के संबंध में सवाल-जवाब कर महत्वपूर्ण जानकारी भी ली।
व्याख्यान कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री शिव कुमार दुबे, प्रेमस्वरूप शर्मा, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह -ये कार्यक्रम होंगे
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 18 से 24 जनवरी तक जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत सिनेमा हाॅल,टीवी आदि पर सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियो क्लिप का प्रदर्शन, विद्यार्थियों की जागरूकता रैली, आॅटोरिक्शा के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी उद्घोषणा, विद्यालयों में व्याख्यान, निबन्ध,चित्राकला, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, प्रमुख मार्गाे पर सड़क सुरक्षा संबंधी बैनर लगाना, सड़क सुरक्षा संबंधी किट का वितरण, रिफलेक्टर लगाना, प्रचार सामग्री का वितरण, वाहनों की चैकिंग, नम्बर प्लेट, फिटनेस आदि की चैंिकंग एवं वाहन रैली समेत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 19 जनवरी। एवीवीएनएल द्वारा 11 के.वी. हाउसिंग बोर्ड साकेतनगर एवं सेन्दड़ा रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण बुधवार 20 जनवरी को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता (सीएसडी-द्वितीय) नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण गायत्राीनगर लिंक रोड़, मंगलमिश्री काॅटनप्रेस, गणेशपुरा, तगारी फैक्ट्री, हाउसिंगबोर्ड शनिमहाराज का मंदिर, चैधरी काॅलोनी, सेक्टर 1 व 3, कटारिया काॅलोनी, चारभुजा काॅलोनी, तेजाजी का थान, जालिया रोड़, एयरटेल टाॅवर, विद्याभारती स्कूल, कंजर बस्ती, गजानन्द काॅलोनी, जालिया रोड़, सेन्दडा रोड़, मूलचन्द नगर, मोतीनगर, जाजोदिया नगर, पद्मावती काॅलोनी, चारभुजा काॅलोनी, सेठ सावरिया, मयूर काॅलोनी, श्रीनाथ काॅलोनी, गीता नगर, मुकेश नगर, महावीर काॅलोनी एवं जवाहरलाल उद्योगपुरी आदि से संबंधित क्षेत्रा प्रभावित रहेंगे। –00–

error: Content is protected !!