गणतंत्रा दिवस समारोह में सराहनीय कार्य के लिए 20 लोगों का होगा सम्मान

beawar samacharब्यावर, 24 जनवरी। उपखण्ड ब्यावर का गणतंत्रा दिवस समारोह मिशन ग्राउण्ड पर आगामी 26 जनवरी को मनाया जाएगा। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य के लिए 20 लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
गणतंत्रा दिवस समारोह में सराहनीय कार्य हेतु अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, संस्थाएं व आमजन के पुरस्कार हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर चर्चा कर पुरस्कार चयन समिति द्वारा 20 लोगों का सम्मान हेतु चयन किया गया है। जिसके तहत गणतंत्रा दिवस समारोह में अजय काठात एवं युवराज सिंह को ईरान मंे आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय बेसबाॅल टूर्नामेन्ट में गोल्ड मेडल प्राप्त करने, कु.कशीश अग्रवाल को जूडो प्रतियोगिता में जिला व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने, प्रवीण वैष्णव को कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन, कृषि पर्यवेक्षक बलाड भंवरलाल माली को विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति हेतु, सुश्री लक्ष्मी को जूडो,कुश्ती प्रतियोगिता में जिला व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये, चिकित्साधिकारी डाॅ. दिनेश जैन को नशा मुक्ति कैम्प व सेवा के लिये, हेमलता जांगिड़ को बीसीए तृतीय वर्ष में 6वां स्थान प्राप्त करने पर, स्टेशन प्रबन्धक लीलाराम मीना को यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के लिये, कु. श्वेता को गोला फैंक, भाला फैंक स्पर्धा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया जाएगा।
इसी प्रकार एनएसएस अधिकारी नरेश कुमार जटिया को सेवा कार्य हेतु , प्रधानाध्यापक चिम्मना राम बालोटिया को विद्यालय अवलोकन कार्यक्रम के सफल संचालन में भूमिका हेतु, बद्री प्रसाद शर्मा को निशुल्क संस्कृत संभाषण शिविर आयोजन हेतु, भूअभिलेख निरीक्षक बड़ाखेड़ा पूरण सिंह को ओडीएफ में उत्कृष्ट कार्य हेतु, फायरमैन सुरेन्द्र कुमार रावल को साहसिक कार्य हेतु, व्याख्याता रोहित जैन को राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के सफल संचालन में सहयोग हेतु, वरिष्ठ प्रवक्ता संस्कृत विभाग डाॅ. सहदेव शास्त्राी को उच्च शिक्षा में विशेष योगदान हेतु, शक्ति सिंह को विशेष योग्यजन की क्रिकेट टीम में चयन हेतु, मीत चैहान एवं सत्यनारायण रेगर को 108 एम्बूलेन्स द्वारा सहायता व बचाव कार्य हेतु पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। –00–

मतदाता दिवस 25 जनवरी को
ब्यावर, 24 जनवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी 2016 को प्रातः 10 बजे समस्त मतदान केन्द्रों पर मनाया जाएगा। मतदाता दिवस के संबंध में व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपजिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि मतदान दिवस पर 25 जनवरी 2016 को समस्त मतदान केन्द्र आवश्यक रूप से खुले रहेंगे। मतदाता दिवस प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता संबंधित मतदान केन्द्र के कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, संस्थाप्रधान करेंगे।
उन्होंने बताया कि मतदाता दिवस समारोह में बीएलओ उपस्थित रह कर मतदाताआंे को पहचान पत्रा वितरण एवं निर्देशित कार्य करेंगे। इस अवसर पर मतदाताओं को प्रतिज्ञा दिलवायी जाएगी व माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह में मतदान केन्द्रों के समस्त अधिकारी,कर्मचारी आदि उपस्थित रहंेगे।–00–

गणतंत्रा दिवस समारोह मिशन ग्राउण्ड पर होगा आयोजित
समारोह की रूपरेखा तय, व्यवस्थाओं हेतु निर्देश ज़ारी
ब्यावर, 24 जनवरी। उपखण्ड ब्यावर का गणतंत्रा दिवस समारोह मिशन ग्राउण्ड पर आगामी 26 जनवरी को मनाया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने समारोह रूपरेखा तय करते हुए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।
गणतंत्रा दिवस समारोह की तैयारियांे के तहत मिशन ग्राउण्ड पर व्यायाम प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य व सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है एवं पुलिस विभाग द्वारा यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है। साथ ही अन्य विभागों व संस्थाओं द्वारा झांकी, परेड, पुरस्कार वितरण समेत अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है।
गणतंत्रा दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे राजकीय, अर्द्धशासकीय एवं अन्य संस्थाओं के भवनों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रातः 8.15बजे नगर परिषद सभापति द्वारा नेहरू भवन पर ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह मिशन ग्राउण्ड पर आयोजित होगा जिसमें प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रातः 9.10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण, प्रातः 9.20 बजे मार्च पास्ट व सलामी एवं प्रातः 9.35 बजे मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा। इसके बाद प्रातः 9.50 बजे विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक वन्देमातरम् एवं व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। प्रातः 10 बजे बालमंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रभक्ति गान, प्रातः 10.10 बजे मंगल न्यूटन स्कूल द्वारा सामूहिक नृत्य, प्रातः 10.20 बजे राजकीय बालिका छावनी विद्यालय द्वारा सामूहिक नृत्य, प्रातः 10.30 बजे पीआरजे ज्ञानजया विद्यालय द्वारा सामूहिक नृत्य का कार्यक्रम होगा।
इसी क्रम में प्रातः 10.40 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा। प्रातः 10.50 बजे सभापति नगरपरिषद द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया जाएगा। इसके बाद प्रातः 11 बजे डीएवी कन्या महाविद्यालय द्वारा सामूहिक नृत्य एवं 11.10 बजे ईमानुएल मिशन विद्यालय द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रातः 11.20 बजे विभिन्न विभागों व संस्थाओं की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रातः 11.30 बजे राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा।
पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक समारोह
गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी 2016 को सायं 6 बजे नगरपरिषद के सभागार में संास्कृतिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम पहल सेवा सोसायटी व सिम्फनी म्यूजिक के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं आमजन मौजूद रहेंगे। –00–

error: Content is protected !!