बेटी है तो सृष्टि है का मुहूर्त साथ ही ड्रीम गर्ल प्रमोट समारोह
रजत मोशन फिल्म प्रॉडक्शन बैनर तले बनने वाली पहली हिन्दी फिल्म बेटी है तो सृष्टि है का मुहूर्त 28 फरवरी 2016 जयपुर में होगा साथही कम्पनी की ब्रांड एम्बेसेडर ड्रीम गर्ल प्रमोट मे की जायेगी
रजत मोशन फिल्म प्रॉडक्शन के C E O विजय जैन ने संवाददाता को बताया कि फिल्म में चार साल की दो बेटियां किरदार निभा रही हैं जिनमें से एक बेटी ब्यावर की और एक मुंबई की है
रजत मोशन फिल्म प्रॉडक्शन कंपनी अपनी तरफ से कंपनी की ब्रांड एम्बेसेडर ड्रीम गर्ल प्रमोट करेगी यह सपना कंपनी के C E O विजय कुमार जैन का सपना है जो पुरा करने जा रहे हैं साथ ही यह फिल्म 16 भाषाओं में रिलीज होगी
यह प्रोग्राम जनवरी में होना था लेकिन संयोग वश नहीं हो पाया अब यह प्रोग्राम 28 फरवरी 2016 को होने जा रहा है कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म और ड्रीम गर्ल के बारे में जानकारी देंगे
इस प्रोग्राम में देश विदेश की जानी मानी हस्तियां बालीवुड स्टार कॉरपोरेट जगत की प्रमुख हस्तियां शिरकत करेंगी
