सूरजपुरा, शंकर खारोल। कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण आचंल मे गणतंत्र दिवस पर सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयो मे ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामपाली ग्राम पंचायत मुख्यालय अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामसेवक पदेनसचिव नरेन्द्रवैसणव व मुख्य अतिथिसरपंच हंजा गुर्जर,अजगरा ग्राम पंचायत मुख्यालय मे सचिव महेष गुर्जर सरपंच मधुकवर, ग्राम सेवा सहकारी समिति छापरी मे व्यस्थापक लालाराम चौधरी,अजगरी मे अमरा राम चौधरी, अजगरा मे प्रमेष्वर वैस्णव, कस्बे के सरकारी उच्च प्राथमिक वि़द्यालय मे प्रधानाध्यापक पृथ्वीराज सिह राठौड,छापरी के सरकारी विद्यालय मे रामचन्द्र गुर्जर, प्रतापपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय मे नोडल प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्तचन्द चोटिया, विकास अधिकारी सरवाड आरएन चतुर्वेदी, ब्लॉक षिक्षा अधिकारी सरवाड राम बाबू ज्योति, कनिस्ट अभियंता चरणसिहं,सरवाड प्रधान किषन लाल बैरवा के आथ्थिय मे ध्वजारोहण किया गया। सरकारी व निजि षिक्षण संस्थानो मे आयेजि कार्यक्रमो मे बच्चो ने परेड वषारिरीक कार्यक्रमो का प्रदर्षन किया। नोनिन्हालो ने देषभक्ति तरानो पर कार्यक्रमो की प्रस्तुति देकर वातारण को देषभक्तिमय बना दिया। बच्चो ने देषभक्ति पर गानो व नाटक की प्रस्तुति दी। बालिकाओ ने राजस्थानी गानो पर नृत्य किया।
गणतंत्र दिवस पर ग्रामिणो ने विद्यालय विकास के लिए एक लाख पच्चीस हजार की राषि दी
गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यकम मे ग्रामिणो ने विद्यालय प्रबन्धन समिति को विद्यालय विकास के लिए एक लाख पच्चीस हजार की राषि ग्रामिणो ने जनसहयोग से एकत्रित कर दी। ग्रामिणो ने दो माह पूर्व विद्यालय मे नियुक्त षारिरीक षिक्षक गिरधरसिहं द्वारा विद्यालय मे कराये विकास कार्य से प्रभावित होकर विद्यालय मे आध्ुनिक सुविधाओ से सम्पन्न बनाकर आदर्ष विद्यालय बनाने के लिए ग्रामिणो ने सहयोग किया।षारिरीक षिक्षक गिरधानसिहं ने विद्यालय मे नियुक्त होते ही विद्याालय मे सालो से पेयजल से झूझ रहे बच्चो को जल मंदिर बनाकर सौगात दी। विद्यालय मे गार्डन लगाकर हरा भरा किया। विद्यालय परिसर रंग रोषन व बिजली लाईटिक किया । जिससे ग्रामिणो को षिक्षक गिरधरसिहं द्वारा विद्यालय को आधुनिक बनाने के संकल्प को सकार करने के लिए ग्रामिणो ने अनूठी पहल कर एक लाख पच्चीस हजार की धनराषि दी। ग्रामिणो ने गणतंत्र दिवस परषारीरिक षिक्षकगिरधर सिहं,प्रधानाध्यापक उत्तमचन्द्र चोटिया सहित स्टाप का स्वागत किया।
जाली तोडकर सामान व बर्तन चोरी
छापरी विद्यालय मे गणतंत्र दिवस की पूर्व रात्रि मेजाली तोडकर सामान व बर्तन चोरी
कस्बे के समीपवर्ती ग्राम छापरी मे गणतंत्र दिवस की पूर्व रात्रि पर चोरो ने कमरे की झाली तोडकर चोरो ने अन्दर घुसकर सामान व बर्तनो की चोरी। चोरी का खुलासा षिक्षका का गणतंत्र दिवस पर सुबह पहुचने पर हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती ग्राम छापरी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे गणतंत्र दिवस की पूर्व रात्रि मे चोरी ने पोषाहार कक्ष की झाली तोडकर अन्दर प्रवेष किया। प्रधानाध्यापक रामचन्द्र गुर्जर ने बताया कि कमरे मे रखे सामान आलू प्याज, चायषक्कर सहित तेल मसाले व कडाई व भगोने सहित अन्य बर्तनो की चोरी की। चोरी का खुलासा सुबह षिक्षक प्रहलाद खारोल,किषन लाल गुर्जर,किचन कम हेल्पर लाडदेवी कमरे का ताला खोलने पर हुआ।