16 लाख 57 हजार का राजस्व निर्धारण
अजमेर, 28 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गुरूवार को विभिन्न वृत्तांे में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 127 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 16 लाख 57 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री राकेश पाल सिंह ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 28 जनवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 37 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 4 लाख 81 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 14 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 23 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 85 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनंू वृत्त में 16 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 27 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 4 लाख 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चि☺त्तौड़गढ़ वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 60 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में एक स्थान पर जांच कर बिजली चोरी पकड़कर 11 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
