अजमेर। पिछले 51 दिन से अनशन पर बैठे पीरदान सिंह राठौड़ और कैलाशकंवर के समर्थन में नेशनल फ्यूचर पार्टी द्वारा शुरू किए एग पीरदान के लिए दान अभियान को अजमेरवासियों का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। शहरवासी भी जी खोलकर दान करने में जुट गए हैं।
नेशनल फ्यूचर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग लाल साहू ने बताया कि शुक्रवार को सुबह अजमेर के गांधी भवन चौराहे पर नेशनल फ्यूचर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गायत्री मंत्र का जाप कर अभियान की शुरूआत की। पार्टी कार्यकर्ता पीरदान के लिए दान दीजिये के पोस्टर अपने सीने से लगाकर डिब्बा लेकर निकल पड़े और चौराहे पर आने-आने वाले राहगीरों, वाहन चालकों, टेम्पो चालकों, स्कूली बच्चों तक से दान की अपील की। इस पैसे का उपयोग मार्बल व्यवसायी, जज पुलिस परिवार व सरकार के द्वारा किये गए गैरकानूनी गैर न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ सीबीआई जाँच हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जाँच कराने हेतु वकीलो की फीस व ख़र्चे के लिए उपयोग में किया जायेगा। हर एक रूपया बैंक खाते में डाला जाएगा और गठित कमेटी ही हर एक रुपये का हिसाब रखेगी तथा समय-समय पर बिना पूछे हिसाब से देश दुनिया को अवगत कराएगी। बच्चों से लेकर बुजुर्ग, दिव्यांग से लेकर सर्वांग तक, साईकल और चौपहिया वाहनों से लेकर पैदल चलने वालो तक ने दिल खोल के सहयोग किया है। नेशनल फ्यूचर पार्टी ने दावा किया है कि पीरदान की सच्चाई का सबूत और सभी लिखित दस्तावेज कोई भी, कभी भी आकर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कॉटेज वार्ड संख्या 9 में देख सकते हैं और जांच के लिए फोटो कॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं।
अभियान में नेशनल फ्यूचर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह सहाय, अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष रिजवान मलिक , विकलांग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज शर्मा (सिन्धी), राष्ट्रीय विधि सलाहाकार हेमन्त राव,एडवोकेट, अंकित शर्मा, कमल किशोर आदि पार्टी के सदस्यों ने मौजूद होकर पीर दान जी के लिए, दान मांग कर उनके परिवार को आर्थिक सहयोग देने की अपील की।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय कुमार ने बताया कि रोजाना शहर के अलग-अलग भागों में पीरदान सिंह राठौड़ के लिए दान मांगा जाएगा और उस राशि का कोई भी नागरिक कभी भी हिसाब ले सकता है। दान में एक रुपए से लेकर स्वेच्छानुसार राशि स्वीकार्य होगी।
