अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने के आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना सरवाड मे प्रार्थीया पूजा पुत्री स्व. कैलाष चन्द्र सैन जाति सैन उम्र 22 साल निवासी खाती मोहल्ला सरवाड जिला अजमेर ने एक लिखित रिपोर्ट की दिनांक 17.01.2016़ को दिन मे 01.00 पी एम पर बांक्या रानी माता जी के मंदिर मे अष्टमी होने से दर्षन करने मै व मेरे बच्चे नीरज सहित गई थी । दर्षन कर वापस आ रही थी कि मेरे मौबाईल पर नावेद का फौन आया की तु कहा है। तब मैने बाक्या रानी आना बताया तो उसने कहा तू पैदल मत आ मै मौटर साईकिल लेकर आ रहा घर पर छोड दूंगा । नावेद मुझे बहन की तरह मानता है व मै भी उसे भाई की तरह मानते है तो मैने उस पर विष्वास कर उसकी मौटरसाईकिल पर बैठ गई । तो नावेद ने कहा कि पास ही जावेद का खेत है जहा उसे बेग देना है जिस पर नावेद मुझे जावेद के खेत पर साथ ले गया । और खेत पर मुझे नावेद ने डराया धमकाया ओर मेरी इच्छा के विरूद्ध मेरे साथ खोटा काम किया। जावेद ने मेरे छोटे बच्चे नीरज को गोद मे ले लिया दोनो व्यक्तियो ने मुझे डरा धमका कर सरसो के खेत मे गिरा दिया और मेरे साथ खोटा काम किया । मेरी इज्जत लूट ली ।और दोनो ने मुझे धमकाया कि किसी को बताया तो तुझे व तेरे बच्चे को जान से मार देंगें। फिर मुझे नावेद ने बाजार मे छोड दिया तब मे घर गई तो अपनी मां व भाई को सारी आपबिती घटना बताई । आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 24/16 धारा 376 घ ,366 भा.द.सं. दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जिस पर दिनांक 28.01.2016 को मुल्जिम 1 मोहम्मद नवेद उर्फ सोनू पुत्र श्री रषब्बीर मौहम्मद उम्र 24 साल जाति मुसलमान निवासी बोकडान मौहल्ला सरवाड थाना सरवाड , 2 जावेद अहमद उर्फ संजय पुत्र श्री अब्दुल रज्जाक टांक जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी बडा मौहल्ला सरवाड थाना सरवाड अजमेर गिरफ्तार किया गया।

मोबाईल चोर महिला गिरफ्तार
पुलिस थाना दरगाह मे दिनांक 27..01.2016 को परिवादी श्री सुनील इसरानी पुत्र हसमतराय उम्र 20 साल निवासी सरकारी स्कूल के सामने पहाडगंज अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य कि पेष कि आज दिनांक को समय करीब 3.30 पीएम पर मेरी दुकान से ग्राहक ने मेरा मोबाइल फोन चोरी कर लिया आदि रिपोर्ट पर अभियोग सख्या 15/16 धारा 380 ता.हि में दर्ज कर अनुसधान शुरू किया गया।
उक्त प्रकरण के दर्ज होने पर श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नितीनदीप बलग्न एवं श्रीमान पुलिस उप अधीक्षक वृत दरगाह श्री दिलिप कुमार सैनी के निर्देशन पर श्री भीखाराम काला थानाधिकारी मय श्री श्रवण कुमार सउनि, श्री गोपाल लाल कानि. 1663, श्रीमती मन्जू महिला कानि. 572 की सयुक्त टीम बनाई जाकर मुल्जिमा नीलम पुत्री राजेन्द्र उम्र 20 साल जाति सांसी निवासी भगवानगंज सांसी बस्ती थाना रामगंज अजमेर को गिरफतार किया गया जाकर प्रकरण हाजा का माल मोबाईल फोन बरामद किया गया। प्रकरण में अनुसधान जारी है।

मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजयनगर मे दि0 28.01.2016 को प्रकरण स0 15/2016 धारा 341,323,324,325,326,504,308,34 भादस में श्री भैरू लाल पुत्रघन्ना लाल जाति खटीक उम्र 62 साल नि0 षिखरानी थाना विजयनगन जिला अजमेर श्री पुरण पुत्र श्री भैरू जाति खटीक उम्र 24 साल नि0 षिखरानी थाना विजयनगर को गिरफतार किया गया

स्थाई वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज मे दिनांक 28.01.16 को स्थाई वारण्टी श्री सतीष कुमार पुत्र हरनारायण जाति खण्डेलवाल उम्र 50 साल नि. म.न. 8/16 दिल्लीगेट अजमेर को गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया गया।

शांतिभंग के आरोप में दो गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज मे आज दिनांक 29.01.16 को शांतिभंग के आरोप में 1. राजकुमार पुत्र रामधन जाति कोली उम्र 31 साल नि. कमला बावडी थाना गंज अजमरे को अन्तर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. के गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया गया।

पुलिस थाना पीसांगन ग्राम पीसांगन मे अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद करने पर श्री दिनेश पुत्र मदनलाल जाति कुमावत उम्र 30 साल निवासी चैनपुरा मौहल्ला पीसांगन पुलिस थाना पीसांगन जिला अजमेर केा धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया ं।

केषोलाव तालाब से हटाया अतिक्रमण
पुलिस थाना पीसांगन के कस्बा पीसांगन के केशोलाव तालाब मे वर्षो काबिज करीब 17 अतिक्रमणो केा व चारागाह भूमि को पुलिस जाप्ता की सुरक्षा मे श्रीमान तहसीलदार महोदय एव कार्यपालक मजिस्ट्रैट पीसांगन व पटवारी कस्बा पीसांगन की उपस्थिती मे 2 जेसीबी मशाीनो की सहायता से हटाया गया ं।

मारपीट पर मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना किषनगढ मे परिवादी रसीद पुत्र मुमताज मुसलमान नि0 काचरिया मन्दिर के पास, पुराना शहर किषनगढ ने उपस्थित थाना होाकर एक रिपेार्ट इस आषय की पेष की मैं व मेरा भानजा रियाजुद्दीन उर्फ बबलू पुत्र स्व0 श्री मईनुइ्इीन निवासी मोमीनों का मोहल्ला, पुराना षहर किषनगढ, सदर बाजार किषनगढ में स्थित नारायण मास्टर साहब की दुध की दुकान पर दुध पीने के लिए गये गये जहां पर कालू चेची व उमेष दरोगा मोटरसाईकिल पर आये व मेरे भानजे से रूपये मांगे मेरे भानजे ने रूपये देने से मना कर दिया तो उसकेे साथ कालू चेची व उमेष दरोगा ने सरियों व धारधार हथियार से मारपीट की व 1500/-रूपये चोरी कर ले गये। आदि पर मुकदमा न0 17/16 धारा 341,323, 384/34 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया बाहरी प्रदर्षकारियों का विरोध
पुलिस थाना बान्दरसिंदरी मे आज दिनंाक को राजस्थान विष्वविद्यालय बान्दरसिंदरी मंे यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बाहरी प्रदर्षनकारियों कार्यकताओं का विरोध कर प्रषासन के पक्ष में सहमति जताते हुये उनका विरोध किया। छात्र यागवेन्द्रसिंह व रामअवतार व मनीष के नेतृत्व में करीब 30-40 छात्रों ने यूनिवर्सिटी के प्रषासन के पक्ष में बोलते हुये मिटींग गठित कर सही सुचारू रूप से पढ़ाई नियमित रखने के पक्ष में बाहरी लोगों द्वारा छात्र उमेष किषोर के पक्ष में किये जा रहे धरना प्रदर्षन के विरोध में कदम उठाकर आपत्ती जताई है।

यूनिवर्सिटी में कानून व्यवस्था रही कामय
पुलिस थाना बान्दरसिंदरी मे आज दिनंाक को राजस्थान विष्वविद्यालय बान्दरसिंदरी मंे पुलिस प्रषासन की रही नजर। यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार से कोई विरोध या धरना प्रदर्षन नही किया गया। पुलिस प्रषासन की सतर्कता से रही शांति।
ज्ञात रहे कि हाल ही में यूनिवर्सिटी में किषनगढ़ व अजमेर से आये बाहरी यूएनएसआई कार्यकर्ताओं द्वारा यूनिवर्सिटी प्रषासन के खिलाफ छात्र उमेष किषोर के पक्ष में बोलते हुये नारेबाजी कर धरना प्रदर्षन किया गया था। उसके दूसरे दिन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बाहरी प्रदर्षनकारियों कार्यकताओं का विरोध कर प्रषासन के पक्ष में सहमति जताते हुये उनका विरोध किया था। छात्र यागवेन्द्रसिंह व रामअवतार व मनीष के नेतृत्व में करीब 30-40 छात्रों ने यूनिवर्सिटी के प्रषासन के पक्ष में बोलते हुये मिटींग गठित कर सही सुचारू रूप से पढ़ाई नियमित रखने के पक्ष में बाहरी लोगों द्वारा छात्र उमेष किषोर के पक्ष में किये जा रहे धरना प्रदर्षन के विरोध में कदम उठाकर आपत्ती जताई थी।
पुलिस प्रषासन की निगरानी जारी है।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, जवाजा 1, गांधीनगर 2, गंज 1, मदनगंज 2, आदर्षनगर 1, गेगल 1, क्रिष्चयनगंज 4, बिजयनगर 1, कोतवाली 1, किषनगढ 2, कुल 16, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना, सिविललाईन 4, गांधीनगर 5, गंज 9, ब्यावर सिटी 5, मदनगंज 1, अलवरगेट 2, आदर्षनगर 1, पुष्कर 2, क्रिष्चयनगंज 2, बिजयनगर 1, क्लॉक टावर 2, किषनगढ 4, कुल 38, – 510 में थाना बोराडा 2, अंराई 3, जवाजा 2, मसुदा 2, कुल 09, अन्य मे थाना अलवरगेट 2, मसुदा 2, बिजयनगर 4, कुल 08 207 एमवी एक्ट मे थाना कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार
थाना, श्रीनगर 2, गंज 1, ब्यावर सिटी 1, मसुदा 1, पीषांगन 1, क्रिष्चयनगंज 1, कुल-05
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 4, कुल 04
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना कुल
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना गंज 1, कुल
8/21 एनडीपीएस एक्ट में थाना,कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना गंज 1, कुल 01
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना मदनगंज 1, कुल 01

error: Content is protected !!