दो वारण्टी गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना गंज मे आज दिनांक 31. 01.16 को न्यायालय श्रीमान एन.आई कोर्ट न. 01 अजमेर से प्राप्त गिरफ्तारी वारण्ट में रमेष चीता पुत्र मीरू चीता उम्र 23 साल नि. ग्राम अजयसर थाना गंज अजमेर को गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया गया।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे थाना हाजा गिरफ्तारी वारन्ट श्री शंकर पुत्र श्री चांदमल प्रजापत उम्र- 35 निवासी – सूरज कॉलोनी मील रोड ब्यावर को गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया गया।

मारपीट करने व जाति सूचक षब्दो से अपमानित करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड मे कोर्ट द्वारा परिवादीया लक्ष्मी पत्नी रामलाल जाति बाम्भी उम्र 50 साल निवासी सापून्दा थाना सरवाड दर्ज कराया जिसमे मुल्जिमान द्वारा प्रार्थीया के मकान घूसकर मारपीट करना व जाति सूचक षब्दो से अपमानित करना आति रिपोर्ट दिनांक 30.01.16 को मुकदमा मुकदमा नं. 300/15 धारा 452,323 भा.द.सं. व 3(1)(11) ैब्ध्ैज् ।ब्ज् मे मुल्जिम 1 ज्वालाप्रसाद पुत्र दुर्गालाल दमामी उम्र 55 साल , 2 रतनलाल पुत्र श्री दुर्गालाल दमामी उम्र 45 साल , 3 विनोद पुत्र ज्वालाप्रसाद जाति दमामी उम्र 30 साल निवासी गण सापून्दा थाना सरवाड जिला अजमेर को गिरफतार किया गया।

अवैध अग्रेजी शराब बेचते दो व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मे सायंकालीन गश्त के दौराने उगमराम सउनि मय जाब्ता के मुखवीर की ईत्तला पर अभियुक्त धर्मबीरसिंह पुत्र नरेन्द्रसिंह जाति यादव उम्र 36 साल निवासी रेम्बूल रोड़ क्रि.गंज अजमेर द्वारा बिना लाईसेंस व परमीट के अपने कब्जे में अपने कब्जे में 54 पव्वे ऑफीसर च्वाईस रखने पर अभियुक्त को बीकानेर मिष्ठान भण्डार के पीछे माकड़वाली तिराहा अजमेर से धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम मंे गिरफतार किया गया । वापसी थाना पर प्रकरण संख्या 36/16 धारा उपरोक्त में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।

पुलिस थाना नसीराबाद सिटी मे दिनांक 30.01.2016 को थाना नसीराबाद सिटी से श्री अषोक कुमार मीना थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा श्री भागचन्द पुत्र श्री सायरमल जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम तिलाना थाना नसीराबाद सदर के कब्जे से 60 पव्वे अग्रेजी शराब के बिना लाईसेन्स परमिट के रखने पर प्रकरण 12/16 धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान प्रेम सिंह सउनि के नाम किया गया

शांति भंग के आरोप मे दो व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे जरिये टेलिफोन कन्ट्रोल ईतला पर सिगमा 4 द्वारा मुलज्मि खेमचन्द पुत्र लक्ष्मण सिह जाति कुमावत उम्र 31 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला रावणा की बगीची अजमेर 2. गोविन्द पुत्र लक्ष्मण सिह जाति कुमावत उम्र 26 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला रावणा की बगीची अजमेर को अन्तर्गत धारा 151 जा.फो. मे गिरफतार किया जाकर श्रीमान ए.डी.एम.सिटी पेश किया गया

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, कोतवाली 1, आदर्षनगर 3, किषनगढ 1, कुल 05, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना मदनगंज 1, आदर्षनगर 2, अलवरगेट 2, विजयनगर 1, सिविललाईन 3, क्लॉक टावर 2, किषनगढ 2, कुल 13, – 510 में थाना जवाजा 1, मसुदा 1, अंराई 2, बोराडा 2, किषनगढ 1, कुल 07, अन्य मे थाना गेगल 4, मदनगंज 2, विजयनगर 2, बान्दरसिंदरी 1, क्लॉक टावर 3, कुल 12, 207 एमवी एक्ट मे थाना कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार
थाना, क्लॉक टावर 2, ब्यावर सिटी 2, कुल- 04
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना क्रिष्चनगंज 1, नसीराबाद सिटी 1, कुल 02
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
8/21 एनडीपीएस एक्ट में थाना,कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना गंज 1, कुल 01,
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना ब्यावर सिटी 1, कुल 01

error: Content is protected !!