बी.एस.टी.सी. समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 3 बी.एस.टी.सी. संस्थानों जिनमें कि एस.एस. कॉलेज ऑफ एज्युकेशन, उदयपुर में 7 सीट, श्री गणेश कॉलेज ऑफ एज्युकेशन, झुंझुनु में 18 सीट तथा राजस्थान गर्ल्स एस.टी.सी. स्कूल, बिसाऊ, झुंझुनु में 16 सीट हेतु स्पेशल काउंसलिंग द्वितीय दिनांक 03 फरवरी 2016 से प्रारंभ की गई।
इस काउंसलिंग में अभ्यर्थी 2500/- रू. आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में जमा करवाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर उक्त महाविद्यालयों हेतु ऑनलाईन विकल्प भर सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों द्वारा बी.एस.टी.सी. स्पेशल काउंसलिंग हेतु पूर्व में 2500/- रू. जमा करवाकर रजिस्ट्रेशन करवा रखा है तथा अभी तक उन्होंने किसी भी संस्थान में प्रवेश नहीं लिया है तो वे भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्हें 2500/- पुनः जमा करवाने आवश्यक नहीं हैं।
विशेष काउंसलिंग द्वितीय के पश्चात् अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटन की सूचना दिनांक 10 फरवरी 2016 को वैबसाईट पर उपलब्ध करवाई जायेगी। तथा जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश उक्त 3 संस्थानों में होगा वे अभ्यर्थी दिनांक 10 फरवरी 2016 से 12 फरवरी 2016 तक अपना प्रवेश शुल्क बैंक में जमा करवा सकेंगे तथा प्रवेषित संस्थान में दिनांक 10 फरवरी 2016 से 13 फरवरी 2016 तक अपनी रिपोर्टिंग कर सकेंगे।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि उक्त संस्थानों में प्रवेश माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अध्यधीन दिया जा रहा है तथा जो भी माननीय न्यायालय का अंतिम निर्णय होगा वह अभ्यर्थियों तथा महाविद्यालयों को मान्य होगा।
