सरकार आतंकवाद को जड से समाप्त करना चाहती है

Shahnawaz-Hussainदिनांक 3/2/2016 को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसेन ने दरगाह जियारत की…उन्होंने कहा की हमारी सरकार आतंवाद को जड़ से मिटाना चाहती है इसके लिए सरकार सख्त और नरम दोनों रूप मे कार्य करेगी..उन्होंने कहा की इस्लाम मे बेगुनाह का खून बहाने का हक किसी को भी नहीं है…जो नोजवान ISIS के बहकावे मे आगए थे उनमे से कइयो को सरकार के कहने पर NIA ने समझा बुझा कर उसका ब्रेनवाश किया है…साथ ही उन्होंने कहा की किसे को भी भारत से अच्छा देश और हिन्दू से अच्छा पडोसी किसी को नी मिल सकता राजस्थान की सरकार बहुत शानदार कार्य कर रही है अजमेर को नाराज नही होना चाइए अजमेर का भी स्मार्ट सिटी को लिस्ट मे आएगा अभी तो 20 ही आए है और भी आना बाकि है उन्होंने कहा की अजमेर ही आने वाले समय मे विश्व में सूफिज्म का केंद्र बनेगा और इस अवसर पर शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव,पूर्व नगर सुधर न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन रविन्द्र जसोरिया,वहीद खान,इब्राहीम फकर,फरीद खान,नजर खान,अब्दुल बारी, पार्षद अनीश मोयल,राजू साहू,भंवर साहू,रचित कच्छावा,योगेश शर्मा,अमित जैन ,आदि उपस्तिथ रहे

error: Content is protected !!