मूक बधिरों की सहायता को समर्पित कला अंकुर की संगीत संध्या ‘युगान्तर’

kala ankurअपने सुरूचिपूर्ण-मनोरंजक, समाजोपयोगी कार्यक्रमों के माध्यम से युवा प्रतिभा के प्रोत्साहन को समर्पित अजमेर की जानी मानी सांस्कृतिक संस्था कला अंकुर द्वारा आगामी 7 फरवरी को जवाहर रंग मंच में एक विषेष फिल्म संगीत संध्या ‘युगान्तर’ प्रस्तुत की जा रही है।
कार्यक्रम संयोजिका कल्पना शर्मा एवं मृदुला मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम में बिल्कुल नए व लोकप्रिय फिल्मी गीतों के साथ पुराने हिट गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से फिल्म संगीत की पीढ़ियों को जोड़ने की भूमिका को दर्षाने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम में संगीत संयोजन सतीष-षेखर का है एवं अजमेर की अनेक जानी मानी वरिष्ठ व युवा आवाजे गीत प्रस्तुत करेंगी ।
कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट संस्था की वैबसाइट www.kalaankur.org पर किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि ‘युगान्तर’ कार्यक्रम मूक बधिर बच्चों की सहायतार्थ आयोजित किया जा रहा है एवं इसके माध्यम से स्थानीय बधिर विद्यालय की सहायता की जा रही है। कार्यक्रम की परिकल्पना व निर्देषन संरक्षक कमलेन्द्र झा का है।

(वन्दना भटनागर)
जनसम्पर्क सचिव, कला अंकुर
9414331055

error: Content is protected !!