
कर्नल गोन्दारा ने बताया कि सेना भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड से कायड़ विश्राम स्थली तक के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। विश्राम स्थली की तरफ जाने वाले दोनों रास्तों पर रैली अवधि के दौरान यातायात बन्द रहेगा। विश्राम स्थली में दो एम्बूलेंस, चिकित्सक तथा नर्सिंग स्टाफ के अलावा अस्थायी डिस्पेंसरी भी कार्यरत रहेगी।अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए फोटोग्राफी, फोटो काॅपी तथा पेड केन्टिन की व्यवस्था की गई है। विश्राम स्थली में रैली के दौरान ड्यूटी पास धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को विश्राम स्थली से काफी पहले ही पुलिया के पास से निर्धारित दिनांक का प्रवेश पत्रा दिखाने पर बेरिकेटिंग में प्रवेश कराया जाएगा। विश्राम स्थली के प्रवेश द्वार पर बारकोड को कम्प्यूटर में आॅनलाईन एन्टर किया जाएगा। कम्प्यूटर द्वारा ओके होने पर ही अभ्यर्थी को मैदान में प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया सुबह 3 बजे से निर्धारित जिले के युवाओं की शुरू की जाएगी। मैदान में प्रवेशित युवाओं की दौड़ सुबह 4 बजे शुरू होगी। इस दौरान अथ्यर्थियों का विविध शारीरिक दक्षता परीक्षाओं के माध्यम से चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री राधेश्याम मीना, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री लक्ष्मण हरचन्दानी, कोषाधिकारी श्री सूरज प्रकाश मोंगा सहित व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।