दाहरसेन स्मारक पर भव्य हेल्थ एम्बेसेडर प्रषिक्षण षिविर का षुभारम्भ,
राज्य का 9वां केन्द्र अजमेर
अजमेर। विष्व हिन्दु परिषद के अन्तरर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगडिया ने बताया कि भारत की 40 प्रतिषत आबादी डायबिटीज, एनीमिया, हाईपर्टेषंन, मोटापा आदि से ग्रस्ति हो चुकी है अथवा ग्रसित होने के कगार पर है तथा जागरूकता की कमी से वह निरंतर असाध्य रोगों की तरफ बढ रही है, 1975 में देष में हरनिया व कार्डियोग्राम की जांच आवष्यक नहीं होती थी और यह विदेषों में ही पाई जाती थी और आज 2016 में हमने विकास तो किया है मगर बीमारियां बढी है। उन्होने कहा कि प्राण बचाने का अधिकार भगवान ने चिकित्सकों को दिया है, हमारे देष में 6.20 करोड लोग उच्च रक्तचाप से, 7.20 करोड डायबिटीज से पीडित है तथा 40 लाख से अधिक लोग केंसर से पीढित है। 10 करोड लोग मोटापा से ग्रिस्त है। भारत का प्रत्येक घर मरीज का घर और व्यक्ति का बैग दवाई का स्टोरेज बन गया है और औसतन प्रत्येक व्यक्ति में एक से अधिक रोग विद्यमान है तथा देष की विकास योजनाओं में 15 लाख करोड का बजट होता है तथा 14 लाख करोड रूपये दवा पर खर्च करने होते हैं। जिस देष में करीब 40 करोड मरीज हो वह देष विष्व की अर्थषक्ति कभी नहीं बन सकता, जब तक कि हम देष को बीमारी से मुक्त नहीं कर लेते। भारत के आरोग्य के अद्भुत अमृत धारा आरोग्य से ही सुख और आरोग्य से ही समृद्धि की इण्डियन हेल्थ लाइन योजना के द्वारा देष में 50 हजार चिकित्सक व एक लाख हेल्थ एम्बेसेडर की टीम गांव गांव तक जाकर 10 करोड लोगों के स्वास्थय की जांच करके उसे चिकित्सा हेतु परामर्ष देकर अकाल मृत्यु से बचाया जा सकेगा तथा निर्धन व्यक्तियों के लिये निषुल्क चिकित्सा योजना, प्रत्येक चिकित्सक एक रोगी को प्रतिदिन निषुल्क जांच करे इस बाबत प्रेरित किया जायेगा। डा. तोगडिया ने हमारी दिनचर्या में आये बदलाव को इन बीमारियों का प्रमुख कारण बताया तथा पिछले 40 वषों में महिलाओं में ब्रेस्ट केंसर, सर्वाइकल, बी.पी. डायबिटीज, मनोविकार में 90 प्रतिषित वृद्धि हुई है। उन्होने सलाह दी कि आम आदमी को प्र्रतिदिन 5 ग्राम से अधिक सेवन नहीं करना चाहिये। देष में 80 प्रतिषित जनता को पता नहीं है कि उनको कोई बीमारी है।
डा. तोगडिया ने बताया कि लाखों लोग एक्सीडेंट व रोग में समय पर रक्त नहीं मिलने के कारण परेषान होते हैं ऐसे मरीज को रक्त उपलब्ध कराने के लिए एक मोबाइल एप्प ‘ब्लड फॉर इण्डिया‘ के बारे में सर्च करेगें और रक्तदाता से आपका सम्पर्क हो जायेगा । इस योजना के माध्यम से 10 लाख ब्लड दानदाता देष में तैयार होगें जो एक करोड व्यक्तियों को रक्त के अभाव में मृत्यु होने से बचायेगें। उन्होने षिव पुराण में भी पांच प्रकार के उत्तम दानों का वर्णन बताया जिसमें अन्नदान, विद्यादान, प्राणदान, जलदान, कन्यादान है और चिकित्सकों को प्राणदान का एक मात्र माध्यम बताया।
डॉ. प्रवीण भाई तोगडिया ने सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर पहुंच कर हिंगलाज माता की पूजा अर्चना की और महाराजा दाहरसेन व षहीद हेमू कालाणी की मूर्ति पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये और सिन्धु संग्राहलय का अवलोकन कर प्रेरणा केन्द्र की सराहना करते हुये लिखा कि धरम व धरा की रक्षा हेतु दाहरसेन बलिदान को नमस्कार, दाहरसेन व सिन्ध की जनता का संघर्ष अविस्मरणी है, अखण्ड भारत हो, सिन्ध हमारा हो-। भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेष महामंत्री महेन्द्रकुमार तीर्थाणी व महेष सावलाणी ने स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया। डॉ. तोगडिया ने स्मारक पर ओषधीय वृक्ष अर्जुन का पौधारोपण किया। सिद्ध भटनागर द्वारा समारोह में तुलसी पौध भी वितरित किये गये।
इण्डियन हेल्थलाइन की हेल्थ एम्बेसेडर योजना का ष्षुभारंभ भारत माता व भगवान धनंवतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया । इस अवसर पर पुष्कर चित्रघूट धाम के सन्त डॉ. पाठक ने भी आर्षीवचन देते हुये इस योजना से आमजन को लाभ मिलेगा। अतिथी परिचय इण्डियन हेल्थलाइन के जिला संयोजक अतीष माथुर ने दिया व स्वागत भाषण विष्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष श्री आनन्द प्रकाष अरोडा व आभार संघ के विभाग कार्यवाह मोहन खण्डेलवाल ने प्रकट किये। मंच का संचालन षषि प्रकाष इन्दोरिया ने किया। सुरेन्द्र सिंह राठौड ने अतिथियों को साफा बांधकर स्वागत किया।
षिविर में डॉ.राजेष खत्री, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी ने प्रषिक्षण महत्व पर बल दिया तथा वरिष्ठ फिजीषियन डॉ. रंजनरॉय ने एनीमिया, अस्थि रोग विषेषज्ञ डॉ. अभिषेक गुप्ता ने मोटापा और सहायक आचार्य डॉ. राजवीर एन. कुलदीप ने उच्च रक्तचाप, वरिष्ट फिजीषियन डॉ. अनिल सामरिया ने मधुमेह रोगों के कारण व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में डा. सीमा गुप्ता, डॉ. बलराम बच्चाणी, डॉ. संजीव जैन, डॉ. आनन्द अग्रवाल, डॉ. भरत सिंह गहलोत, डॉ. अषोक मेघवाल, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. अषोक ष्षारदा, डॉ. सुभाष महेष्वरी, डॉ. ए सुमन, वैद्य विष्णुदत्त ष्षर्मा, जोधपुर से श्री अषोक रायजादा, श्री राजेष चौधरी, लोकेष टाक, जयपुर से विष्णु मोहन यादव ने भी प्रषिक्षण में विषेष योगदान दिया। इस अवसर पर विष्व हिन्दु परिषद के केन्द्रीय मंत्री श्री उमाषंकर षर्मा, सह-केन्द्रीय मंत्री श्री आंनद गोयल, प्रान्त संगठन मंत्री श्री सूर्यप्रकाष जी, अभिलाषा यादव, अलका गोड, रामेष्वर बाबा, ललित षर्मा,लेखराज सिंह राठौड, सरदारमल जैन, अवतार सिंह रावत, अनुराग त्यागी, कैलाष भाटी, विजय अग्रवाल, सत्येन्द्र षर्मा, राजेष पाराषर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(षषिप्रकाष इन्दौरिया)
महानगर मंत्री,
मो. 9414666375