सॉफ्ट स्कील्स फ्रॉम क्लासरूम टू कॉरपोरेट कार्यषाला का षुभारम्भ

DSC_6714DSC_6767अजमेर। राजकीय महिला अभियान्त्रिकी महाविद्यालय में आयोजित एक साप्ताहिक सॉफ्ट स्कील्स फ्रॉम क्लासरूम टू कॉरपोरेट कार्यषाला का षुभारम्भ दिनांक 08.02.2016 को किया गया। कार्यषाला का षुभारम्भ प्रातः 12.00 बजे प्राचार्य डॉ. अजय सिंह जेठू, वरिश्ठ अतिथी तथा मुख्य अतिथी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यषाला के मुख्य अतिथी प्रोफसर एम. राय सिंघानी तथा वरिश्ठ अतिथी राजेष कुमार जाम्ब एवं मनीश जिन्दल रहे।
कार्यषाला के प्रथम सत्र में प्रो. एम. राय सिंघानी ने बताया कि हम जीवन में किस प्रकार से हमारे आस पास के लोगों से सौदा करें। इसके साथ उन्होनें बताया कि हमें लोगों की समस्याओं को न केवल समझना चाहिये बल्कि उनको समझकर उनका समाधान भी करना चाहिए। इसके पष्चात् प्रोफेसर संजय कौषिक जो कि वर्तमान में यूनिवसिर्टी स्कूल ऑफ बिजनेस, चण्डीगढ़ में कार्यरत है, ने समूह संचालनकर्ता पर व्याख्यान दिया। उन्होनें बताया कि कोई भी व्यक्ति अकेला कुछ नहीं कर सकता है। इसको साबित करने के लिए उन्होनें प्रतियोगियों को प्रायोगिक प्रदर्षन करते हुये कुछ खेल भी खिलायें और अन्त में एक अच्छे टीम लीडर के गुर बतायें। अन्तिम सत्र में डॉ. राजेष के. जाम्ब जो कि वर्तमान में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, चण्डीगढ़ में कार्यरत है, उन्होने समय प्रबन्धन के विशय पर टिप्पणी दी। उन्होने बताया कि आज के समय में टाईम मैनेजमेन्ट कितना आवष्यक है और किस प्रकार किया जाना चाहिए। उन्होनें कहा कि जो व्यक्ति समय की प्रबन्धता तथा उसके महत्व को समझ कर कार्य करता है वह व्यक्ति ही अपने भविश्य में आगे बढ़ सकता है। कार्यषाला में लगभग 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने संयोजक सदस्यो को सराहना दी व हार्दिक आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!