पुलिस थाना गांधीनगर में थानाधिकारी अजीतसिंह द्वारा मुल्जिम 1. प्रकाष पुत्र छोटूराम जाट उम्र्र 26 साल निवासी बोहरो का बास वार्ड नं. 15 परबतसर थाना परबतसर जिला नागौर 2. देवकरण पुत्र दुर्गाराम जाट उम्र 35 साल निवासी निटुटी थाना रुपनगढ जिला अजमेर 3. गणपतलाल पुत्र प्रेमाराम जाट निवासी कडवां की ढाणी परबतसर थाना परबतसर जिला नागौर 4. गोपाललाल पुत्र मंगलाराम जाट उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं. 01 पानी की टंकी के पास गांधीनगर थाना गांधीनगर जिला अजमेर को मुकदमा नं. 31/16 धारा 379 भा.द.सं. में गिरफ्तार किये जाकर अनुसंधान जारी है। उपरोक्त मुल्जिमान आले दर्जे के चोर एवं नकबजन है जो कि नन्दा गुर्जर निवासी हासियावास की गेंग के व्यक्ति है । उक्त मुल्जिमानो द्वारा थाना हाजा की चार चोरी की वारदात करना कबूल की है। थाना रुपनगढ क्षेत्र की एक वारदात व थाना क्षेत्र परबतसर जिला नागौर से भी चोरीया करना बताया है ।
एक युवक की मृत्यु
पुलिस थाना बान्दरसिंदरी में दौरान जांच मृतक के पिता दिनेष कुमार चौहान निवासी महसनपुरा थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर यूपी ने वाईएनएच चीरघर किशनगढ़ में बाद पोस्टमार्टम के समय एक लिखित रिपोर्ट दी। जिस पर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।
शान्ति भ्ंाग के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किशनगढ में पर सूचना मिली की रघुनाथपुरा में झगडा हो रहा है। आदि ईत्तला में उप निरीक्षक नरपतराम मय जाप्ता के थाना के रवाना होकर रघुनाथपुरा पहुंचा जहां पर ग्राम रघुनाथपुरा में झगडा हो रहा था। 03 व्यक्ति आपस में गुथम गुथ हो रहे थे। जिसको हमराही जाप्ते की मदद से उनको अलग अलग किया लेकिन उन कोई असर नहीं हुआ व पुनः लडाई झगडा कर ने लगे व एलानियां धमकी देने लगे। जिनको रोककर नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम लक्ष्मण पुत्र श्री अणदा रावत नि0 रघ्ुानाथपुरा थाना किशनगढ जिला अजमेर, दुसरे ने अपना नाम प्रहलादसिंह पुत्र लक्ष्मण रावत नि0 रघुनाथपुरा थाना किशनगढ जिला अजमेर, तीसरे ने अपना नाम हेमसिंह पुत्र अणदा रावत नि0 रघुनाथपुरा थाना किशनगढ जिला अजमेर, बताया जिनको अदम अदखाल धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 08.02.2016 को ।ैप् राजकुमार मय जाप्ता के थाने के बाहर समय 02.30 पीएम पर दौराने जांच परिवाद श्रीमति माया व लक्ष्मी देवी के बयान लेकर थाना से रूखस्त किया थोडी देर बाद थाने के बाहर जोर जोर से आवाज आ रही थी एक व्यक्ति जोेर जोर से औरतो को मारने पिटने की धमकी दे रहा था और कह रहा था कि मेरे खिलाफ थाने पर रिपोर्ट किसने दी है। आज मेैं उसको देख लुंगा। जिस पर स0उ0नि0 राजकुमार व जाप्ता ने मौके पर जाकर समझाने की कोशिश की बावजूद समझाईश के उस व्यक्ति पर कोई असर नही हुआ व और ज्यादा उत्तेजित होकर एलानियां धमकी देने लगा। जिसको हमराही जाप्ते की मदद से रोका व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नानू उर्फ रिंकू पुत्र नेमीचन्द जाति रैगर निवासी रैगर मोहल्ला, नया शहर किशनगढ जिला अजमेर बताया, जिसको समय रहते अगर उक्त व्यक्ति केा मौके पर गिरफ्तार नहीं किया जाता तो कोई संगीन वारदात कर गुजरता। जिससे इलाका हाजा की शांति व्यवस्था भंग हो सकती थी। उक्त गैर सायलान का ये कृत्य अन्तर्गत जूर्म धारा 151 सीआरपीसी की हद में पहुंचने पर, स0उ0नि0 राजकुमार मय जाप्ता के संवैधानिक अधिकारों से अवगत कराते हुए जरिये फर्द गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी वारण्टी मे एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में द्वारा न्यायालय ए.सी.जे.एम. न. 02 अजमेर से प्राप्त गिर. वारण्ट में ईकबाल पुत्र शेख बाबा जाति मुसलमान उम्र 23 साल नि. टेक की मस्जिद अपगंज थाना चारमीनार हाल सानिया कार पार्किंग के सामने किषन गुरनानी मोहल्ला थाना गज अजमेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया गया।
यूनिवर्सिटी छात्रों ने दी मोहित को श्रंद्वाजंली
पुलिस थाना बान्दरसिदंरी में आज दिनांक 07.02.2016 को समय करीब 7.20 पी.एम. पर केन्द्रीय विष्वविद्यालय बान्दरंिसदरी में के करीब 100-150 छात्रों ने यूनिवर्सिटी के छात्र मृतक मोहित कुमार चौहान को फुल मालओं तथा मोमबत्ती से कैण्डल मार्च किया जाकर श्रंद्वांजली दी। ज्ञात हो कि दिनंाक 05.02.16 को समय करीब 7.30 पीएम पर मृतक मोहित कुमार ने अज्ञात कारणों से यूनिवर्सिटी के हॉस्टल बी-5 के कमरा नं0 35 में खिड़की में कपडे के गमछा (तवाल) से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर थाना पर मर्ग दर्ज किया गया ।
डबल मर्डर करने का आरोपी गिरफ्तार व तीसरे युवक की भी हत्या
पुलिस थाना नसीराबाद सदर गा्रम राजोषी की सरहद मे सुनसान जंगल मे पहाडो के बीच स्थित नौलाषा अली बाबा की दरगाह के पास एक व्यक्ति की लाष पडी हैै ˝उक्त सूचना पर मौके पर पहुॅचे, तो षैतान खांन पुत्र पीरू खां निवासी राजोसी ने एक लिखित रिपोर्ट पेष की कि आज दिन में हमारे गांव के छोटे बच्चे नौलाषा अली बाबा की दरगाह सरहद ग्राम राजोषी के जंगल मे दरगाह के पास जानवर चरा रहे थे जिन्होने दरगाह की सीढियों के पास एक व्यक्ति की लाष पडी होना बताया तब मैने ग्रामवासियों के साथ आकर देखा तो दरगाह की सीढियो के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाष पडी हुई थी जिसकी उम्र करीब 35 साल जो देखने से मुस्लिम लगता है। जिसने पेंट षर्ट पहन रखे है। आदि रिपोर्ट पर मर्ग नम्बर 28/2015 धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज कर जॉच आरम्भ कर दौराने जॉच अज्ञात मुस्लिम मृत्तक की लाष को चीरघर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अजमेर में रखवायी जाकर अज्ञात मुस्लिम मृत्तक के वारिसानों की तलाष की जाने पर कोई पतारसी नही चलने पर अज्ञात मुस्लिम मृत्तक की लाष को बाद पोस्टमार्टम दरगाह कमैटी अजमेर को सुपूर्द कर मर्ग की जॉच की जाकर मृत्तक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर थाना के प्रकरण संख्या 12/2016 धारा 302,201 भा.द.स. में गिरफतार मुल्जिम यूसूफ खांन पुत्र कमरूदीन जाति पठान मुसलमान निवासी षीसा खांन पीर रोड अजमेर से पूछताछ की गई। मर्ग की अब तक की जॉच व अज्ञात मृत्तक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन व थाना के प्रकरण संख्या 12/2016 धारा 302,201 भा.द.स. में गिरफ्तार मुल्जिम यूसूफ खांन से पूछताछ से दिनांक 12.10.2015 को यूसूफ खांन द्वारा अज्ञात मुस्लिम मृत्तक को नौलाषा अली बाबा की दरगाह सरहद ग्राम राजोषी पर लाकर उसके सिर में पत्थर से वार कर हत्या करना पाया गया है। जिस पर प्रकरण सख्या 34/2016 धारा 302, 201 भादस मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान आरम्भ किया गया है तथा उक्त यूसूफ खांन द्वारा पूर्व में डबल मर्डर करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है जिसके द्वारा ही यह तीसरे व्यक्ति की हत्या करना पाया गया है।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,पुष्कर 1,मदनगंज 1, गांधीनगर 1,किषनगढ 2,कुल 05, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही सरवाड 4,पुष्कर 1,मदनगंज 1, कोतवाली 4,क्लाक टावर 1,रामगंज 3,गांधीनगर 1,थाना कुल 15,- 510 में थाना जवाजा 2,बेाराडा 2,कुल,04, अन्य मे थाना, मसुदा 2,अरांई 1,सावर 3 मदनगंज 1 गेगल 1,क्लाक टावर 1,किषनगढ 1,बोराडा 1,कुल 11, 207 एमवी एक्ट मे थाना सावर 1,कुल 01
षांति भंग मे,सात गिरफ्तार
थाना,ब्यावर सिटी 2, गंाधीनगर 1,किषनगढ 4,कुल- 07
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में कुल
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना गंज 1,कुल 01
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल