अजमेर। पटवार भीर्ती परीक्षा 2016 के जिला प्रभारी अधिकारी श्री सुरेश सिंधी ने बताया कि शनिवार 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में परीक्षार्थी राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालायीक सेवा चयन बोर्ड के निर्देशों की पालना करें।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वैबसाईट से ई प्रवेश पत्रा डाउनलोड करेंगे। प्रवेश पत्रा एवं एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्रा जो कि मतदाता पहचान कार्ड , पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस में से कोई एक होगा के आधार पर तलाशी उपरान्त परीक्षा केन्द्र में प्रातः 11 बजे प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, नीला पारदर्शी बाॅल पेन एवं चीकनी सतह का एक गत्ता, बोर्ड या तख्ती लाने की अनुमति बोर्ड द्वारा प्रदान की गई है। बोर्ड द्वारा घड़ी, मोबाईल फोन, ब्ल्यूटूथ डिवाईस, संचार उपकरण, किताब, नोटबुक, पर्ची, केलकूलेटर, बेग एवं पर्स को परीक्षा केन्द्र में लाना प्रतिबन्धित किया है। परीक्षा के दौरान नकल करने के लिए अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर परीक्षा निरस्त की जाएगी तथा बोर्ड द्वारा भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के लिए रोक लगायी जा सकती है।
यह रहेगा ड्रेस कोड
श्री सिंधी ने बताया कि परीक्षार्थी साधे कपड़े पहनकर आएंगे। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेबों वाली जर्सी या स्वेटर जिसके बटन छोटे हो पहनकर आ सकेंगे। सूट, टाई, मफलर, जाकेट, कोट, ब्लेजर, जरकीन तथा शाॅल का उपयोग करने वालों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे कपड़े जिनमें आपत्तिजनक सामग्री छुपाए जाने की संभावना हो पहनकर नहीं आवें। शर्ट पर किसी प्रकार का बैज लगा हुआ नहीं हो। महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या सादा किस्म की हैयर पिन लगा कर आ सकती है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना स्वेटर, जर्सी, जुते, मोजे तथा स्कार्फ उतारकर तलाशी देनी होगी।