सेना भर्ती के लिए आए 30 हजार आवेदन

senaअजमेर। अजमेर में आगामी 19 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के लिए 30 हजार युवाओं ने आॅनलाईन आवेदन किया है। भर्ती की तैयारियां जारी है। जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्तर के कार्य पूरे कर लिए हैं।
सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पर आगामी 19 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रदेश के आठ जिलों अजमेर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, राजसमंद और चितौड़गढ़ जिलों के पुरूष अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। सेना भर्ती कार्यालय को 30 हजार युवाओं ने सेना भर्ती के लिए आवेद किया है। प्रवेश पत्रा 10 फरवरी से 12 फरवरी 2016 तक इंटरनेट पर उपलब्ध होगा।
सेना भर्ती में दौड़ के लिए कायड़ विश्राम स्थली का प्रवेश द्वार सुबह 2 बजे खुलेगा और 7 बजे बन्द कर दिया जाएगा। दौड़ प्रतिदिन सुबह 4 बजे शुरू होगी। कृपया ध्यान रहे कि रैली ग्राउण्ड में प्रवेश केवल आॅनलाईन आवेदन द्वारा जारी किए गए प्रवेश पत्रा के आधार पर होगा। सभी अभ्यर्थियों को अपने आॅनलाईन आवेदन द्वारा जारी प्रवेश पत्रा की दो प्रतिलिपियां साथ लेकर आना होगा। अभ्यर्थी अपने आॅनलाईन आवेदन प्रवेश पत्रा को न मोड़े, न गंदा करें क्योंकि प्रवेश पत्रा का सत्यापन बारकोडिंग मशीन द्वारा किया जाएगा।
रैली के तहत 19 फरवरी शुक्रवार को भीलवाड़ा एवं राजसमंद जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। इसी तरह 20 फरवरी शनिवार को अजमेर जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। इस दिन (तारीख एडमिट कार्ड मुताबिक) तहसील किशनगढ़, रूपनगढ़, अरांई, टांटोटी, भिनाय, सरवाड़ एवं केकड़ी के अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामील होंगे। इसी प्रकार 21 फरवरी रविवार को अजमेर की (तारीख एडमिट कार्ड मुताबिक) तहसील अजमेर, पुष्कर, पीसांगन, नसीराबाद, ब्यावर, मसूदा, विजयनगर, एवं टाॅटगढ़ के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इसी तरह 22 फरवरी सोमवार को बूंदी एवं झालावाड़ जिले के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। अगले दिन 23 फरवरी को बारां, कोटा,और चितौड़गढ़ जिलों सहित बाहरी अनुमति प्राप्त अभ्यार्थी/सेना सुरक्षा कोर (डीएससी) के लिए भूतपूर्व सैनिक रैली में शामिल होंगे। इसी प्रकार 24 फरवरी बुधवार को सैनिक ट्रेड्स मैन एपटीट्यूट टेस्ट, 25 फरवरी बृहस्पतिवार को प्रवेश पत्रा वितरण अजमेर में एवं 28 फरवरी रविवार को सामान्य प्रवेश परीक्षा जोधपुर में होगी।
सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार मैदान में प्रवेश करने से पूर्व अभ्यर्थियों के पास निम्न दस्तावेज होना जरूरी है।
1. शिक्षा प्रमाण पत्रा और अंक तालिका की तीन-तीन छाया प्रतियां।
2. मूल निवास प्रमाण पत्रा तथा जाति प्रमाण पत्रा फोटो सहित तीन-तीन प्रतियां।
3. चरित्राप्रमाण पत्रा तीन-तीन छाया प्रतियां।
4. अविवाहित प्रमाण पत्रा 21 साल से कम उम्रवालों के लिए तीन-तीन छाया प्रतियां।
5. रिलेशनशिप सर्टिफिकेट सिर्फ सेवारत सैनिक,भूतपूर्व सैनिक, शहीद सैनिक एवं विधवाओं के आश्रितों के लिए।
6. एनसीसी प्रमाण पत्रा यदि है तीन-तीन छाया प्रतियां।
7. खेल प्रमाण पत्रा यदि है तीन-तीन छाया प्रतियां।
8. फोटो 10 प्रतियां रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो सफेद कमीज में, दोनों कान साफ नजर आएं।
9. सहमति पत्रा सिर्फ साढ़े सत्राह से अठारह वर्ष के बीच आयु के उम्मीदवारों के लिए।
10. आनलाईन आवेदन द्वारा जारी किया प्रवेश पत्रा साथ में लेकर आए।

error: Content is protected !!