अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय के उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंध केन्द्र में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के समर्थन से आरएस-सीआईटी के निःषुल्क बैच (132 घण्टे) का उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । केन्द्र के निदेषक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंध केन्द्र महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के समर्थन से आरएस-सीआईटी कोर्स शुरू किया जा रहा है जिसका केन्द्र बिन्दु महिलाएं हैं । उन्होने बताया कि वर्तमान समय में कम्प्यूटर षिक्षा ही साक्षरता की परिाभाषा है । कम्प्यूटर कभी खत्म न होने वाला क्षेत्र है साथ ही यह महिला सषक्तिकरण का यह एक महत्त्वपूर्ण माध्यम है कि हम उन्हे समय के साथ चलने के लिए प्रोत्साहित करें जो कि इस कोर्स का मुख्य उद्देष्य है । साथ ही उन्होने बताया कि केन्द्र प्रतिवर्ष 4-5 लाख रूपये युवाओं एवं महिलाओं के कौषल विकास हेतु खर्च कर रहा है जिसमें कम्प्यूटर, सिलाई, कढ़ाई, फैषन डिज़ाइनिंग, मिलिंग आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री ललिता रावत, पार्षद, नगर निगम, अजमेर रहीं । उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का युग कम्प्यूटर का युग है। कम्प्यूटर के द्वारा महिलाएं अपने बहुत से कार्य आसान बना सकती हैं घर बैठे ही रोजगार प्राप्त कर सकती हैं । महिला सषक्तिकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के निःषुल्क प्रषिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिनका महिलाओं को आगे बढ़कर लाभ उठाना चाहिए । आरकेसीएल के टेक्निकल हेड श्री अभिषेक ने कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी कि किस प्रकार प्रतिभागी अपने समय का सदुपयोग इस कोर्स के द्वारा कर सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजना भटनागर ने किया ।
