ब्यावर, 12 फरवरी। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक चयन बोर्ड जयपुर द्वारा पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा शनिवार 13 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित की जानी है। उक्त परीक्षा की व्यवस्थाओं के संबंध में उपखण्ड स्तरीय परीक्षा नियंत्राण कक्ष स्थापित किया गया है, नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नं. 01462-257132 है।
तहसीलदार ब्यावर के अनुसार पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा की व्यवस्थाओं हेतु नियंत्राण कक्ष की स्थापना के साथ कार्मिकों को समन्वय व सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु नियुक्त किया गया है। जिसके तहत नियंत्राण कक्ष में पटवारी सरमालिया सुनील कुमार डेटानी, सहायक कर्मचारी रमेश चन्द्र प्रजापति एवं कल्याण सिंह परीक्षा समाप्ति तक मौजूद रहेंगे। –00–
भामाशाह योजना: भामाशाह सीडिंग शिविर
ग्राम पंचायत देवाता व अतीतमण्ड में शिविर आयोजन
ब्यावर, 12 फरवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि इसके तहत जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवाता एवं अतीतमण्ड में 15 फरवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि भामाशाह सीडिंग शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासी आवश्यक दस्तावेज समेत उपस्थित होकर सीडिंग संबंधी कार्य में सहभागी बन रहे हैं। –00–
विभागीय समीक्षा बैठक 15 फरवरी को
ब्यावर, 12 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित डाक बंगला में सोमवार 15 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। –00–
जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति की बैठक 15 फरवरी को
ब्यावर, 12 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति की बैठक उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित डाक बंगला में सोमवार 15 फरवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। –00–
डी-वाॅर्मिंग की दवा 15 फरवरी को भी पिलाई जाएगी
ब्यावर, 12 फरवरी। राष्ट्रीय डी-वाॅर्मिंग दिवस मौके पर उपखण्ड ब्यावर में विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में डी-वाॅर्मिंग की दवा के सेवन से वंचित रहे बच्चों को आगामी 15 फरवरी को वार्मअप दिवस पर घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती लीलावती ने बताया कि राष्ट्रीय डी-वाॅर्मिंग दिवस के मौके पर 10 फरवरी को उपखण्ड ब्यावर के समस्त 117 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को डी-वाॅर्मिंग की दवा का सेवन कराया गया है। इसी क्रम में दवा पीने से वंचित रहे बच्चों को कार्यक्रम के दूसरे चरण में आगामी 15 फरवरी को वार्मअप दिवस पर घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। –00–
महिला सम्मान समारोह हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
ब्यावर, 12 फरवरी। मानवाधिकार सुरक्षा समिति राजस्थान द्वारा प्रतिवर्ष की भंाति आगामी 13 मार्च 2016 को राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, राजनैतिक, कला एवं संस्कृति, पत्राकारिता आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला प्रतिभाएं पूर्ण विवरण के साथ आवेदन पत्रा ई-मेल आईडी vsverma063@gmail.com पर भिजवाया जा सकता है। –