वंदना नोगिया ने मतस्य पालको को वितरित किये अनुदान राषि के चैक

मतस्य विभाग द्वारा प्रषिक्षण प्राप्त युवाओं को किया स्टाईफण्ड राषि और प्रमाणपत्रों को वितरण, मतस्य विभाग ने 51 बेरोजगार युवाओं को दिया प्रषिक्षण

Zp ajmer  (1)अजमेर 12 फरवरी। मतस्य विभाग द्वारा जिले में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के तालाब-नाड़ियों में एकत्रित होने वाले वर्षा जल के माध्यम से मतस्य पालन का व्यवसाय शुरू करने वाले जिले के 51 युवाओं को शुक्रवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने स्टाईफण्ड राषि के चैक एवं प्रषिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
मतस्य विभाग प्रभारी सुंदर बसतानी ने बताया कि मतस्य पालक विकास अभिकरण द्वारा जिले के चयनित 51 युवाओं को सफलता पूर्वक प्रषिक्षण उपरान्त प्रतिभागीयों को राषि 1625 का चैक एवं प्रषिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण अजमेर मतस्य पालक विकास अभिकरण अध्यक्ष एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया द्वारा किया गया। मतस्य विभाग द्वारा जिले के मतस्य पालन को बढ़ावा देने के लिए बंध बड़लिया के कंवरसिंह पुत्र किषन सिंह को राषि दस हजार, बंध आवरपट श्रीनगर के लिए सेमसन अनित को राषि 7904, उंडी नाड़ी अजयसर के लिए शंकर चीता को राषि 7330,दादोलाव जवाजा के लिए बिरदा सिंह को राषि 7000, सुरखेड़ी नाड़ी किषनगढ़ के लिए गनी पुत्र मसूर खॉ को राषि 7018, मसूदा के अमृतपुरा पिपलाज के आजाद पुत्र फूलसिंह को राषि 9680 एवं भामोलाव सागर अंराई के लिए रफीक पुत्र मोरदीन मंसूरी को राषि 7800 का अनुदान वितरण किया गया। प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को नया व्यवसाय शुरू करने के लिए जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व उपस्थित युवाओं ने जिला प्रमुख वंदना नोगियां का पुष्पगंुछ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य माणकचन्द रावत, रामधन जाट एवं गणेषलाल चौधरी भी उपस्थित थे।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!