प्रताप सनकत12 फरवरी को अजमेर के गांधी भवन स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब परिसर में क्लब के महासचिव और दैनिक भास्कर के उप मुख्य सम्पादक प्रताप सनकत के विवाह की 21वीं वर्षगांठ का समारोह उत्साह उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रीमती निर्मला देवी सनकत और प्रताप सनकत ने एक-दूसरे को माला पहनाकर 21 वर्ष पूर्व हुए विवाह की स्मृतियों को ताजा किया। दैनिक भास्कर के अजमेर संस्कारण के सम्पादक डॉ. रमेश अग्रवाल क्लब के अध्यक्ष एस.पी.मित्तल,वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र गुंजल, राजकुमार पारीक, गिरधर तेजवानी, जी.एस.बिर्दी, फरहाद सागर, योगेन्द्र सेन, अखिलेश जैन, राजेन्द्र गांधी, तिरथ गोरानी, वाई.के.शर्मा, मोहम्मद सलीम, अनिल गुप्ता, अमित टांक, डॉ. अंकुर मित्तल, विजय हंसराजानी आदि ने सनकत दम्पत्ति को विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी।
(एस.पी. मित्तल) (12-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511