देश की सुप्रसिद्ध दुपहिया मोटर वाहन कंपनी होंडा ने 12 फरवरी को अपनी दो नई मोटर बाइक अजमेर में लॉन्च की है। कंपनी के श्रीनगर रोड स्थित अजमेर होंडा के शोरूम पर आयोजित लॉचिंग समारोह में अधिकृत डीलर सर्वेश सहगल और रीजनल सेल्स मैनेजर विक्रांत सिंह ने बताया कि न्यू सीबी शाइन एसपी मॉडल की मोटर बाइक 125 सीसी की है, जबकि होर्नेट 160आर की बाइक 160 सीसी की है। सीबी शाइन की कीमत करीब 61 हजार रुपए, जबकि हार्नेट की कीमत 81 हजार 407 रुपए रखी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों नए मॉडल अजमेर होंडा के शोरूम पर उपलब्ध हैं। सहगल ने बताया कि होंडा कंपनी का सबसे ज्यादा जोर तेल संरक्षण पर होता है। इसलिए इस कंपनी के मोटर वाहनों का माइलेज अन्य प्रतिस्पद्र्धी कंपनियों के वाहनों से ज्यादा होता है। होंडा की एक बड़ी फैक्ट्री गुजरात में निर्माणाधीन हैं और यहां 12 लाख दुपहिया वाहन प्रतिवर्ष निर्मित होंगे। दुपहिया वाहन के बाजार में होंडा की 61 प्रतिशत भागीदारी है।
(एस.पी. मित्तल) (12-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511