अजमेर 18 फरवरी। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों का सहयोग लेकर संगठन को बूथ इकाई से खड़ा करना पहली प्राथमिकता होगी। सरकार की जन विरोधी कार्यप्रणाली का पुरजोर विरोध किया जाऐगा मगर यह तभी संभव होगा जब संगठन में गुटबाजी से परहेज करके सभी कांग्रेसजन एक जुटता से काम करें।
वह गुरूवार को बाबू मोहल्ला स्थित कार्यालय पर अपने पदभार ग्रहण समारोह में काग्रेसी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे उन्होने कहा कि परिर्वतन एक स्भाविक प्रक्रिया है पायलट साहब ने मुझे अध्यक्ष बनाकर जो विष्वास मुझ में व्यक्त किया है उस पर कार्यकर्ताओं के बूते पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिष करूंगा जैसी अपेक्षा कांग्रेसजन कर रहे है उसी तरह का स्वरूप शहर कांग्रेस को प्रदान किया जाऐगा। उन्होने कहा कि सचिन पायलट के युवा नेतृत्व में राजस्थान में सक्रिय कार्यकर्ताओ को तरजीह दी जा रही है शहर अध्यक्ष के रूप में मेरी नियुक्ति इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।
समारोह को प्रदेष कांगे्रस के सचिव एवं अजमेर के प्रभारी कुलदीप सिंह राजावत ने संबोधित करत हुऐ कहा कि कांग्रेस का देष की आजादी में लम्बा इतिहास रहा है और आजादी के बाद भी कांग्रेसी नेताओं ने देष के लिऐ अपनी जानों की कुर्बानिया दी है मगर र्दुभाग्य है देष पर ऐसी पार्टी राज कर रही है जिसकी रिति-निति देष को बाटने की है उन्होने आव्हान किया की कार्यकर्ता जीजान से जुट जाऐं और ऐसी विघटनकारी ताकतों को देष ओर राज्य की सत्ता से बेदखल करें।
कार्यक्रम में नसीराबाद के विधायक रामनारायण गुर्जर ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक जुटता ही इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिऐ प्रयाप्त है एक जुटता के साथ काम में लग जाऐं जनता स्वंय इस निकम्मी सरकार का तख्ता पलट देगी उन्होने कहा की वसुंधरा सरकार की उल्टी गिनती पिछले वर्ष नसीराबाद सहित प्रदेष में हुऐ उप चुनाव से शुरू हो चुकी है।
पूर्व मंत्री ललित भाटी ने शहर के नेतृत्व परिर्वतन के परिपेक्ष्य में कहा कि प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट ने सागर का मंथन किया और अजमेर को विजयरत्न की प्रप्ति हुई। उन्होने कहा कि वसुन्धरा खुद ऐसे काम किऐ है कि सरकार की विदाई तय हो चुकी है।
पूर्व विधायक डा. श्री गोपाल बाहेती ने राहुल गांधी पर कोर्ट द्वारा देषद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के आदेष के संर्दभ में कहा कि जिनके परिवारों ने देष की आजादी के लिये संघर्ष किये जैलों में यातानाऐं झेली सरकार उनके विरूद्ध षडयंत्र रच रही है कांग्रेसी कार्यकर्ता ऐसी हरकतों को किसी सूरत में बर्दाष्त नहीं करेगा और सरकार को एक बड़े जन आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।
प्रदेष कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक राकेष पारिक ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से सांग्रदायिता और जातिवाद की राजनीति करने वाली भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाऐंगे उन्होने कहा कि झूठे वादों से सत्ता के षिखर पर पंहुची सरकार को जनता के सामने बेनकाब किया जाऐगा।
पूर्व शहर अध्यक्ष एवं प्रदेष कांग्रेस के सचिव महेन्द्र सिंह रलावता ने कहा कि मेरे कार्यकाल में शहर के सभी नेताओं मुझे भरपूर सहयोग मिला सभी से यह अपेक्षा है उससे भी ज्यादा सहयोग विजय जैन को भी दें उन्होने कहा कि आने वाला समय कार्यकर्ताओं के सम्मान का है जो उनका अधिकार है मगर वर्तमान में काग्रेस को पुर्वस्थापित करने का समय है राज्य में सत्ता परिर्वतन तय है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सत्ता में पूरी भागेदारी दिलाई जाऐगी।
समारोह को हेमंत भाटी ने संबोधित करते हुऐ कहा कि प्रदेष नेतृत्व के इस दूरअंदेषी भरे निर्णय का जो प्रभाव अजमेर की राजनीति पर पड़ने वाला है वह चैंकाने वाला होगा मगर संगठन के पुर्ननिमार्ण इस कुषासन को खत्म करने के लिये हम सब को मिल कर सामुहिक प्रयास करने होंगे। पूर्व मेयर कमल बाकोलिया ने कहा कि यह सामंति सरकार पहले हिन्दुत्व के तमगे बाट रही थी अब देष भक्त होने के प्रमाणपत्र दे रही है। पूर्व विधायक डा. राजकुमार जयपाल ने कहा कि कांग्रेस का देष की आजादी और नवर्निमाण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है मगर इस सामंति शासन में विष्व विद्यालयों में दलित छात्र आत्माहत्या कर रहे है कहीं दलित छात्र को देष द्रोह के झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है।
कार्यक्रम को पूर्व मंत्री जसराज जयपाल, नसीम अख्तर इंसाफ, राजेष टण्डन, प्रताप यादव, कुलदीप कपूर, विजय नागौरा, आरिफ हुसैन, अषोक बिंदल, सबा खान, शैलेंद्र अग्रवाल, लोकेष शर्मा, इमरान सिद्दीकी, समीर शर्मा, श्रवण टोनी, ने भी संबोधित किया। समारोह में अग्रीम संगठनों के पूर्व अध्यक्षों में महेष ओझा, भूपेन्द्र सिंह राठौड़, गुलाम मुस्तुफा चिष्ती, महेन्द्र चैधरी, नोरत गुर्जर अब्दुल रषीद, महेष चैहान, सत्यनारायण डिडवानिया, हरी सिंह गुर्जर, महेष पाराषर सहित सैकड़ों की संख्या में कांगे्रसी कार्यकर्ता जिला कांग्रेस के पदाधिकारी अग्रीम संगठनों के पदाधिकारी पार्षद वरिष्ठ कांग्रेसजन प्रमुखता से शामिल हुऐ। इससे पूर्व नवनियुक्ति शहर अध्यक्ष विजय जैन को कार्यकर्ताओं की और से मल्यापर्ण किया गया तथा दक्षिण ब्लाॅक की और से 21 किलो की माला पहना कर स्वागत कि सेवादल के कार्यकर्ताओं ने शहर संगठक शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में वर्तमान व निवर्तमान अध्यक्ष को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुकेष काकरिया ने किया तथा सहयोग श्याम प्रजापति ने किया।
कार्यक्रम में प्रमिला कौशिक, रमेष सैनानी सैयद फखरे मोईन, प्रेमराज सोलंकी, चन्द्र शेखर काकू, सुनिल केन, मनोज बेरवा, कमल बेरवा, कैलाश कोमल, विपिन बेसिल, नरेश सत्यावना, अमोलक छाबड़ा, सर्वेश पारीक, शैलेश गुप्ता, सूनिल मोतियानी, राजेन्द्र वर्मा, राजेन्द्र नरचल, सूनिल चैधरी, संजय जैन, पं. दिनदयाल शर्मा, महेन्द्रसिंह जोधा, निर्मल बेरवाल, रागनी चतुर्वेदी, मधु सिंह, मुख्तार अहमद नवाब, अंकुर त्यागी, बलराम शर्मा, दिनेश शर्मा, दयानन्द चतुर्वेदी, वैभव जैन,चंदन सिह, किर्ती हाडा, द्रोपती कोली, सुरेश लदड, विकास अग्रवाल, एस.पी. खटाना, शमशुद्दीन, राजकुमार पाण्डया, प्रियदर्शी भटनागर, मनोज कंजर, राजेन्द्र ठोमरे, राकेश धाबाई, निमेश चैहान, अरूणा कच्छावा, ओम प्रकाश महावर, दीपक धानका, रजनी कहार, सुशमा, संजीव, सिडनी सैमसन, चन्दन, महेन्द्र तंवर, अनुज कौशिक, वेदप्रकाश, गोपाल, मनीष सेठी, मनीष शर्मा, गंगासिंह गूर्जर, दिनेश वासन, सहित सैकड़ों की संख्या में काँग्रेसजन मौजूद थे।
