चयनित ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण संबंधी कार्याें का अवलोकन

IMG-20160217-WA0014

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की चयनित ग्राम पंचायतों में संयुक्त विभागीय टीम द्वारा जल संरक्षण के कार्याें के तकनीकी मापदण्ड व गुणवत्ता का अवलोकन ।
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की चयनित ग्राम पंचायतों में संयुक्त विभागीय टीम द्वारा जल संरक्षण के कार्याें के तकनीकी मापदण्ड व गुणवत्ता का अवलोकन ।
ब्यावर,18 फरवरी। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की चयनित ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के लिए विविध कार्य जन सहयोग से करवाये जा रहे हैं, जिनकी तकनीकी मापदण्ड व गुणवत्ता के संबंध में नोडल विभागों की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्याें का अवलोकन किया गया।
सहायक अभियंता जलग्रहण श्री शलभ टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत ग्राम पंचायत बलाड, देलवाड़ा, नून्द्रीमालदेव एवं ब्यावरखास में नोडल विभाग क्रमशः जलग्रहण, उद्यान, जल संसाधन, कृषि एवं ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मिट्टी के बन्ध, नाडी निर्माण, मिनी परकोलेशन टैंक, एनिकट एवं खेत तलाई से संबंधित कार्याें का अवलोकन किया। संयुक्त टीम ने विभिन्न निर्माण कार्याे के तकनीकी पहलुओं के साथ वित्तीय उपलब्धता, जनसहयोग आदि की जानकारी लेकर निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की चयनित आठ ग्राम पंचायतों के 27 गांवों में जल संरक्षण व संग्रहण संबंधी कार्य जनसहयोग से करवाये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त सभी कार्याे को 30 जून तक पूर्ण किया जाना है।
इस मौके पर विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत, अधिशाषी अभियंता जलग्रहण श्री डी.डी.गुप्ता, सहायक अभियन्ता जल संसाधान श्री ओ.पी.मिश्रा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
स्प्रिंक्लर सिस्टम का वितरण होगा
सहायक अभियंता जलग्रहण श्री शलभ टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान के तहत उद्यान विभाग द्वारा सिंचाई हेतु काश्तकारों को 98 हजार रूपये की लागत के स्प्रिंक्लर सिस्टम के वितरण लिए काश्तकारों का चयन कर लिया गया है। उद्यान विभाग द्वारा ब्यावरखास से काश्तकार मोती मेहरात, प्रेमराज एवं देवकीनन्द शर्मा को स्प्रिंक्लर सिस्टम का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत देलवाड़ा से काश्तकार रामलाल जाट, पानी देवी जाट एवं इन्दरसिंह, ग्राम ठीकराना से काश्तकार इन्द्र सिंह, कंकू देवी, सलीम खान, मंगता राम, ग्राम हरराजपुरा से अलानूर मेहरात को स्प्रिंक्लर का वितरण किया जाएगा। –00–

भामाशाह योजना: भामाशाह सीडिंग शिविर
ग्राम पंचायत काबरा एवं राजियावास में शिविर
ब्यावर, 18 फरवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत काबरा व राजियावास में 18 व 19 फरवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि भामाशाह सीडिंग शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासी आवश्यक दस्तावेज समेत उपस्थित होकर सीडिंग संबंधी कार्य में सहभागी बन रहे हैं। –00–

केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु
आवेदन पत्रा 10 मार्च तक जमा होंगे
ब्यावर,18 फरवरी। केन्द्रीय विद्यालय ब्यावर में कक्षा प्रथम हेतु प्रवेश पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। प्रवेश हेतु आवेदन प्रपत्रा 10 मार्च 2016 तक जमा कराये जा सकेंगे।
प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय के अनुसार कक्षा प्रथम में प्रवेश के समय बच्चे की आयु 31 मार्च 2016 को 5 से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, विकलांग सन्तान, इकलौती कन्या आदि श्रेणी से संबंधित बच्चे के नाम का प्रमाण पत्रा राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर आवेदन पत्रा के साथ लगाना होगा। जिसके माध्यम से नियमानुसार आरक्षण देय होगा। पंजीकरण के लिए आवेदन विद्यालयकर्मी श्याम लाल से लिये व जमा करवाये जा सकेंगे।
–00–

error: Content is protected !!