नाबालिग बच्ची के साथ कुकर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना क्रिष्चनगंज में दर्ज प्रकरण संख्या 60/2016 धारा 376(2), 511 भादस व 7,8 पोस्को में आरोपी ईदरीश खान पुत्र मौहम्मद मुस्ताक कुरेशी उम्र 20 साल निवासी पुराना बस स्टेण्ड जंगीवाडा मोहल्ला जिला पाली द्धारा लक्ष्मी नयन शादि सामारोह के पास दिनांक 17.2.2016 को को नाबालिक बच्ची के साथ कुकुर्म करने के प्रयास करने पर गिरफ्तार किया गया।

मारपीट के दो मुकदमे दर्ज
पुलिस थाना मसुदा मे प्रार्थी धर्मा पुत्र हजारी जाति रेगर उम्र 35 साल निवासी आकरोल थाना मसूदा अजमेर ने उप. थाना होकर एक रिपोर्ट इस आषय की पेष कि मेरे ताउ के लडके हरदेव की करीबन 6 माह पुर्व मृत्यु हो गई। उसकी मृत्यु से पुर्व उसकी पत्नि श्रीमति षिमला व उसका लडका नवल उसके पीहर में ही रहते है। मेरे भाई हरदेव की जमीन को में ही बोता खाता था। जमीन को मेरे से लेने के लिए आऐ दिन झगडा करते है तथा रजिष रखते है। रात में करीबन 7-8 बजे में खेत से घर आया तो घर पर नवल व उसकी मॉ षिमला व खेडी खेडा के 8-10 अन्य व्यक्ति ने जमीन के विवाद को लेकर मेरे साथ मारपीट चालु कर दी। मेरे साथ लाठी सेे मारपीट की जिससे मेरे सिर व शरीर पर चोटे आई है आदि पर मु.न. 36/16 धारा 143,323,341 भादसं में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसुदा मे प्रार्थी नवल कुमार पुत्र हरदेव जाति रेगर निवासी आकरोल थाना मसूदा अजमेर ने उप. थाना होकर एक रिपोर्ट इस आषय की पेष कि मै व मेरी मॉ मेरे ननिहाल में ही करीब 20 साल से ही रहते थे। मेरे पिता जी के चचेरे भाई धर्मा है हमारे दोनो के सामलाती गाव में मकान है मेरे पिता जी की जमीन को धर्मा ही बोता खाता है मेरे पिता जी की मृत्यु करीब 6 माह पुर्व हुई है। मेरे पिता की मृत्यु होने पर मै व मेरी मा हमारे गांव आकरोल आ गये। मेरे पिता जी की जमीन को मेरा चाचा धर्मा नही दे रहा था। इस बात को लेकर आए दिन शराब पीकर गाली गलौच करने लगता है। कल रात्रि करीबन 7-8 बजे धर्मा हमारे खेतो आया तथा शराब पीये हुआ था। हमारे को गाली गलोच करने लगा तथा अपने कमरे मे से लकडी निकाल कर लाया और मेरे साथ लकडी से मारपीट की तो मेरी मॉ ने बीच बचाव किया। आदि पर मु.न. 37/16 धारा 323,341 भादसं में दर्ज किया गया।

नकबजनी का वांछित अपराधी गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी मे रामसिंह हैड कानि0 85 ने मुकदमा नं0 18/16 धारा 457,380 आईपीसी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर में वांछित मुल्जिम महेन्द्र पुत्र तुलसीराम जाति जीनगर उम्र 21 साल निवासी धौलाकुआ काजीपुरा केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को बाद पूछताछ जुर्म स्वीकार करने पर गिरफतार किया गया।

4/6 आरएन सी एक्ट मे एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड मे दिनांक 17.02.2016 को श्री विष्णु पुत्र श्री अमृतलाल जाति रेगर उम्र 25 साल निवासी रेगर मोहल्ला सरवाड जिला अजमेर केा मकदमा नं. 50 /16 धारा 4/6 आरएन सी एक्ट मे गिरफतार किया गया। व जमानत मुचलको पर रिहा किया गया।

सटटे की खाईवाली करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज मे मुखबीर खास की इतला पर थाना क्षैत्र गौतम नगर रेल्वे बाउण्ड्री पर मुकेष कुमार सउनि मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम श्री नारायण पुत्र सेवकराम जाति सिन्धी उम्र 40 साल निवासी पांच दुकान के पास पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर को सटटे की खाईवाली करते हुए गिरफतार कर मुल्जिम के कब्जे से जुआ राषी 470 रू ( चार सौ सत्तर रू) नगद बरामद किये गये।

शांतिभंग के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1.शकील पुत्र जीमल जाति मुसलमान उम्र 19 साल नि. कुम्हार मोहल्ला धानमण्डी थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना मसूदा 1,ब्यावर सदर 1,आदर्ष नगर 1,गेगल 2,सिविल लाईन 2,रूपनगढ 1, किषनगढ 1, मदनगंज 2, क्रि0गंज 3,भिनाय 1,कुल,15, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,आदर्ष नगर 3, सिविल लाईन 9,रामगंज 2,अलवर गेट 2, किषनगढ 2, भिनाय 2, कुल 20, अन्य एमवी एक्ट मे थाना, मसूदा 2, बोराडा 2, कुल 04, 207 एम वी एक्ट में थाना सावर 1, मसूदा 3, ,भिनाय 2,कुल 06,

षांति भंग मे, गिरफ्तार मसूदा 2, श्रीनगर 1, आदर्ष नगर 3,रामगंज 2, किषनगढ 2, ब्यावर सिटी 3, गंज 1भिनाय1, कुल-15,

13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में,रामगंज 1, कुल 01
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 3,कुल 03
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना सरवाड 1, कुल 01
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!