पुलिस थाना पीसांगन मे भाजपा पीसांगन मंडल द्वारा आज दिनांक 19.2.2016 को पीसांगन में देाहपर 3 बजे देश व्यापी कार्यक्रम भाजपा के राष्ट्रीय जन स्वाभिमान आयोजित किया गया जिसमें देश की अखण्डता एकता एवं प्रगति तथा जे एन यू दिल्ली में अमर्यादित बयान बाजी के विरोध में रेली एवं मंडल अध्यक्ष मेघसिंह रावत के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया ।ज्ञापन में देश विरोधी ताकतो व अलगाववादियो एवं कुछ घटिया राजनेतिक दलो के देश विरोधी कुकृत्य के विरोध में प्रदर्शन किया गया एव वाहन रेली निकाली गयी ।
