पुलिस थाना रूपनगढ मे भारतीय जनता पार्टी मंडल रूपनगढ विधानसभा पुष्कर (अजमेर) के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र ओझा के नेतृत्व मय 20-25 लोगों द्वारा श्रीमान एस.डी.एम. साहब रूपनगढ के नाम इस आषय ज्ञापन दिया है कि विगत दिनांक देष की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू विष्व सविधालय में कुद शरारती तत्वों ने राष्ट्र विरोधि तत्वों के विरूद्ध सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही के विरोध कर राष्ट्र हितो को कलंकित किया है। अतः आप से निवेदन है कि राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र विराधि तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिये यअविलम्ब कदम उठावे तथा राष्ट्र विराधि तत्वो का समर्थ करने वाले राजनैतिक दलो कि मान्यता समाप्त करने कि कार्यवाही करे।
